मृतक गौरव गुगलमाने की सडक दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या हुई है
पुलिस प्रशासन जानबुझकर बरत रहा है लापरवाही, मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को भिजवाया पत्र
अमरावती दि.24 – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के शिराला पुसदा गांव के गौरव गुगलमाने की 31 दिसंबर की रात 9 बजे सडक दुर्घटना दर्शायी गई. जबकि उसकी हत्या की गई है. यह आरोपी का षडयंत्र है और पुलिस प्रशासन व्दारा सहायता की जा रही, ऐसा आरोप लगाते हुए मृतक के रिश्तेदार, माता, पिता तथा मातंग अस्मिता संघर्ष सेना के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को पत्र भिजवाया.
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि चंदन विजय लसनकार (26, शिराला) को गिरफ्तार कर दफा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर जेल रवाना किया जाए. अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो पूरे महाराष्ट्र में मातंग अस्मिता संघर्ष सेना की ओर से विद्रोही आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपते समय लहुजी शक्ति सेना के विदर्भ अध्यक्ष डॉ.रुपेश खडसे, जिला अध्यक्ष पंकज जाधव, दलित पैंथर के महासचिव प्रदीप महाजन, पूर्व पार्षद सुरेश मेश्राम, संजय मोहोड, निलेश अंभोरे, प्रदीप गुगलमाने, संतोष सरकटे, प्रमोद राउत, गोवर्धन निंघोट, रविंद्रकुमार इंगले, रामेश्वर रामटेके, मोहित राउत, बालू कलाणे, निलेश अंभोरे आदि अन्य उपस्थित थे.