अमरावतीमुख्य समाचार

प्रहारियों ने कुलगुरु कक्ष का किया घेराव

महिला सफाई कर्मचारियों को न्याय देने की मांग

* महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने दी 15 दिन में तीव्र आदोलन छेडने की चेतवनी
अमरावती/ दि.28– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में काम करने वाली महिला सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगे पिछले कई दिनों से प्रलंबित है. बार-बार व ज्ञापन व विनंती करने के बाद भी अब तक न्याय नहीं मिला. इस बात को देखते हुए आज प्रहार जनशक्ति पक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पीडित महिलाओं के साथ कुलगुरु के कक्ष का घेराव करते हुए पीडित महिलाओं को न्याय देने को लेकर ज्ञापन सौंपा, ऐसा न होने पर आगामी 15 दिन में प्रहार की स्टाइल में तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने दी.
सौेंपेे गये ज्ञापन में कहा गया है कि, विद्यापीठ की पीडित सफाई कर्मचारी महिलाओं ने बार-बार गुहार लगाने की मांग करने पर भी न्याय नही मिलने पर प्रहार को अपनी समस्या से अवगत कराया. जिसमें महिलाओं की मांग के अनुसार सभी सफाई कर्मचारी महिलाओं का वेतन बैंक खाते में जमा किया जाए, जो वृध्द व पुरानी महिला कर्मचारी है, उन्हें काम से न हटाए जाए, ठेकेदार के आदमी महिलाओं के साथ अच्छा रवैया नहीं करते, उन्हें चेतावनी दी जाए, महिलाओं को वक्त पर वेतन दे. इसके साथ ही सभी सफाई कर्मचारी महिलाओं को तत्काल ईएसआई कार्ड प्रदान किया जाए, इस आशय को लेकर ज्ञापन सौंपा.
महिलाओं की मांग पूरी कर उन्हें न्याय नहीं दिया जाता है तो, आगामी 15 दिन में प्रहार की स्टाइल में तीव्र आंदोलन छेडे जाने की चेतावनी इस समय महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने दी. घेराव आंदोलन के समय महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के साथ शहर संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, शहर उपप्रमुख श्याम इंगले, ज्योती देवगडे, माया तेलगोटे, मिना उईके, ललिता तायडे, आतुबाई वासनिक, निर्मला जोंधले, अंजली सवई, रंजना, यशोदा बनसोड, सुनीता राजुरकर, शांता ढोके, ममता सरदार, सुनीता राउत, शिला खंडारे, कांता वरघट, शोभा हिरेकर, कविता फुले,बेबी अलोणे, माया सोणवने, कविता सुरे, वच्छला मेश्राम, सुनिता मानमोडे, सविता खराते, पार्वता राउत, पुष्पा वंजारी, गंगा महेद्रकर, ताईबाई वानखडे, मंदा उके, नंदा ढोके, प्रभा उके, मनु सरोवर, जयश्री बागडे, वर्षा आवारे, चंदा वानखडे, दिपाली गडलिंग, मंदा धंदर, माधुरी इंदुरकर, जयश्री गायकवाड, रंजिता तायडे, सुमन तायडे, कल्पना चौधरी, श्रद्धा ठेंगरे, कल्पना ठेंगरे, वर्षा वानखडे समेत अन्य उपस्थित थे.

 

Back to top button