शैक्षिक महासंघ के शिष्टमंडल ने प्रा. डी.पी. सिंह की भेंट ली
युजीसी की प्रलंबित समस्याओं के निराकरण करने की मांग की
अमरावती/दि.22 – अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिष्टमंडल ने आज विद्यापीठ अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्राध्यापक डी.पी. सिंह की भेंट लेकर चर्चा की और यूजीसी के स्तर पर प्रलंबित विविध समस्याओं का निराकरण करने की मांग की.
इस संदर्भ में जानकारी देते समय महासंघ के अध्यक्ष प्राध्यापक जे.पी. सिंघल ने बताया कि देशभर के शिक्षको की सेवा शर्ते, नियुक्ति और संशोधन कार्यो से संबंधित अनेक समस्या का हल करने के लिए विद्यापीठ अनुदान आयोग के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. सिंह के सामने विवरण प्रस्तुत किया गया.
यूजीसी के अध्यक्ष प्राध्यापक डी.पी.सिंह ने सभी विषय की जानकारी ली. विविध समस्याओं पर महासंघ के मतों से वे सहमत हुए.
प्रा. सिंह ने शिष्टमंडल को बताया इसमें से कुछ विषय पर महासंघ ने भेजी गई पूर्व की रिपोर्ट के आधार पर प्रक्रिया की जाती है. महासंघ ने सामने लाए मुददे पर यूजीसी की ओर से जल्द ही सकरात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
शिष्टमंडल में महासंघ के अध्यक्ष प्रा.जे.पी. सिंघल, संगठन मंत्री महेन्द्र कपूर, सहसंगठन मंत्री जी. लक्ष्मण, अतिरिकत महासचिव डॉ. नारायण लाल गुप्ता, सचिव उच्च शिक्षा संवर्ग डॉ. गीता भट्ट का समावेश था.