अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दूसरे दिन भी खापर्डे वाडा गिराने का काम जारी

सभी दुकाने की गई जमींदोज

अमरावती/दि. 27 – मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ द्वारा दिए गए आदेश के बाद मनपा प्रशासन ने राजकमल चौक स्थित विख्यात खापर्डे वाडा की जर्जर इमारत को बुधवार 26 जून को दोपहर से गिराना शुरु कर दिया है. आज दूसरे दिन भी इस जर्जर इमारत को गिराने का काम जारी था. कल से अब तक इस खापर्डे वाडा की सामने की सभी दुकाने जमींदोज कर दी गई थी.
उल्लेखनीय है कि, खापर्डे वाडा की इमारत जर्जर हो जाने के कारण उसे गिराने के लिए संबंधित संचालक खंडेलवाल द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे थे. किराएदार भी अपने अधिकार के लिए न्यायालयीन लडाई लड रहे है. लेकिन मानसून की शुरुआत होने और इमारत काफी जर्जर हो जाने के कारण कोई अनुचित घटना न होने के लिए नागपुर हाईकोर्ट द्वारा इस इमारत को निर्मनुष्य कर उसे ढहाने के निर्देश दिए थे. उसके मुताबिक महावितरण ने सर्वप्रथम इस खापर्डे वाडा के दुकानदारो की बिजली आपूर्ति खंडित कर दी. नल और बिजली के कनेक्शन काटे जाने के बाद किराएदारो ने अपनी दुकानो से कल मनपा अधिकारियों की मौजूदगी में दुकान से सामान बाहर निकाला. पश्चात अपरान्ह 4.30 बजे के दौरान मनपा के तोडू दस्ते द्वारा इस जर्जर इमारत को गिराना शुरु किया गया. यह कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी थी. खापर्डे वाडा की सामने की सभी दुकाने जमींदोज कर दी गई है. तीन बुलडोजर की सहायता से इस जर्जर इमारत को गिराने का कार्य जारी है. यह कार्रवाई कल भी शुरु रहने की संभावना है. खापर्डे वाडा के किराएदारो द्वारा हाईकोर्ट में लगाई गई गुहार की सुनवाई सोमवार 1 जुलाई को होनेवाली है. इसी पर सभी का ध्यान केंद्रीत है.

Related Articles

Back to top button