मौसमी बीमारी को लेकर विभाग रहे सतर्क
विधायक सुलभा खोडके ने सुपरस्पेशालिटी अस्पताल में आयोजित बैठक में दिए निर्देश
अमरावती/ दि. 3– पश्चिम विदर्भ के पांच जिलों का अमरावती मुख्यालय है. इस कारण उपचार के लिए नागरिक आते है. अत: जिला सामान्य अस्पताल, जिला महिला संभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं होने के बाद भी मरीजों को परेशानी हो रही है. अत: नियोजन किया जाए. अस्पताल के विस्तारित और प्रस्तावित कामों को गति दी जाए. साथ ही मौसमी बीमारियों को लेकर विभाग सतर्क रहे. यह आदेश विधायक सुलभा खोडकेे दिए है. वे सुपर अस्पताल में आयोजित बैठक में बोल रही थी.
विधायक ने आगे कहा कि जिला सामान्य अस्पताल है. वहां पर क्षमता से अधिक मरीज पहुंच रहे है. अत: सुुपर हॉस्पिटल के पास 100- 100 बेड के दो स्वतंत्र सेंटर का उपयोग किया जाए. साथ ही यहां पर दवा उपलब्ध रहे. आईसीयू बेड की क्षमता बढाने के लिए यूनिट तैयार किया जाए. विद्युत संदर्भ में तकनीक काम किए जाए. अन्य मुद्दोंं पर भ चर्चा हुई.
इस अवसर पर राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, संभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल के वैद्यकी अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे, विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे, जिला महिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विनोद पवार, डॉ. सुनील पाटिल, डॉ. नरेंद्र सोलंके, डॉ. रवि भूषण, डॉ. नीलेश पाचबुध्दे, डॉ. श्याम गावंडे, डॉ. उज्वला मोहोड, डॉ. जयश्री पुसदेकर, डॉ. सुनीता हिवसे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता श्रीकृष्ण गोमकाले, शाखा अभियंता एन. प्रकाश रेड्डी सहित अन्य उपस्थित थे.