कोरोना का असर घुमंतूको के डेरे पुलिस ने हटाए
आये दिन बीच रास्ते पर होने वाले विवाद से लोग परेशान
प्रतिनिधि/ दि.२२
अमरावती– फिलहाल कोरोना वायरस काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. ऐसे में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेरा डालकर रहने वाले घुमंतूक आपस में विवाद करते है, इतना ही नहीं तो शहर में गंदगी फैलाते है जिससे शहरवासी काफी परेशान है. इसे देखते हुए आज पुलिस प्रशासन ने उन घुमंतुओं को डेरे से हटाया. सडक किनारे डेरा डालकर रहने वाले घुमंतू शराब की नशे में धुत होकर बीच रास्ते पर तमाशा मचाते है. वहीं भोजन बनाना, वहीं खाना और वहीं गंदगी फेंकना, इससे इस कोरोना काल में और अधिक खतरा बढ गया. दो दिन पहले ही एसटी बस स्टैंड रोड स्थित उस्मानिया मस्जिद के पास दो घुमंतुकों ने आपस में काफी विवाद किया. एक दूसरे पर हमला कर लहुलुहान कर दिया. पूरे रोड पर खून ही खून फैला हुआ था. जिससे परिसरवासी परेशान हो गए है. बीच रास्ते में बैठकर कभी भी हमला बोल देते है. इस तरह की बढती परेशानी को देखते हुए आज पुलिस कर्मचारियों ने शहर के जिन परिसरों में डेरा डालकर रह रहे घुमंतुओं को वहां से हटा दिया है.