शहर में बिगडी कानून व्यवस्था को किया जाए दुरुस्त
शिवसेना नेत्री प्रीति बंड ने सीपी रेड्डी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.2 – अमरावती शहर में विगत अनेक माह से कानून व व्यवस्था की स्थिति बिगडी हुई दिखाई दे रही है तथा खुलेआम अपराधों में वृद्धि होने के चलते नागरिकों में जबर्दस्त दहशत का वातावरण है. जिसे ध्यान में रखते हुए अमरावती शहर पुलिस ने तुरंत ही आवश्यक कदम उठाकर कानून व व्यवस्था की स्थिति को चूस्त दुरुस्त करना चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन शिवसेना उबाठा नेत्री प्रीति संजय बंड द्वारा शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को सौंपा गया.
अपने समर्थक पदाधिकारियों के साथ सीपी रेड्डी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए प्रीति बंड का कहना रहा कि, विगत कुछ माह के दौरान अमरावती शहर में एक के बाद एक हत्याकांडों का सिलसिला चल रहा है. साथ ही विगत सप्ताह अकोली परिसर में दुर्योधन कडू नामक व्यक्ति की सिर काटकर हत्या कर दी गई थी तथा अकोली परिसर में सिर कटी लाश बरामद हुई थी. जिसके चलते म्हाडा परिसर से साई नगर की ओर स्कूल व कोचिंग क्लास आना-जाना करने वाले बच्चों में दहशत की लहर व्याप्त है. ऐसे में इस सुनसान इलाके में पुलिस की गश्त शुरु की जानी चाहिए और यहां पर अस्थायी स्वरुप की पुलिस चौकी भी स्थापित की जानी चाहिए. इसके अलावा प्रीति बंड ने यह भी कहा कि, विधानसभा चुनाव के बाद गोपाल नगर परिसर में रहने वाले उनके कार्यकर्ता संजय गव्हाले को कई बार धमकीभरे फोन आये. जिसकी शिकायत दर्ज कराने के बावजूद राजापेठ पुलिस द्वारा अब तक संबंधितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. प्रीति बंड के मुताबिक वे हमेशा ही शहर में कानून व व्यवस्था को बनाये रखने हेतु पुलिस के साथ सहयोग करने की भूमिका में रही. लेकिन यदि पुलिस द्वारा अपराधी तत्वों को संरक्षण दिया जाता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ज्ञापन सौपते समय प्रीति बंड सहित पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, फसल मंडी के पूर्व उपसभापति नाना नागमोते के साथ ही नितिन तारेकर, संजय शेटे, अनिल नंदनवार, माया महाडिक, अलका अंबाडकर, उमेश घुरडे, रक्षणा सरदार, वर्षा यादगिरे, भैयासाहब निर्मल, गुलामनबी मो. हबीब, नितिन ठाकरे, मनोज आवारे, हरिश चावके, नागोराव भटकर, अ. रफीक, अनिल नंदनवार, गजानन डोंगरे, गजानन वैद्य, मुकद्दर खान पठान, नीलेश जामठे, योगेंद्र लकडे व प्रमोद निर्मल आदि उपस्थित थे.