अमरावतीमहाराष्ट्र

तपोवन के विकास को विदेशाेंं से मिल रहा समर्थन

सिडनी के राहुल पलसपगार ने दिया एक लाख रूपए का दान

अमरावती/ दि. 3-जब कोई व्यक्ति समाजोन्मुख होता है तो उस व्यक्ति के कार्य और उपलब्धियों की सुगंध देश की सीमाओं से परे फैलती है. पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव उपाख्य दाजीसाहेब पटवर्धन ऐसी ही एक शख्सियत हैं. जिनके सेवा कार्य समाज को निरंतर प्रेरणा दे रहे हैं. दाजी साहब ने समाज से बहिष्कृत कुष्ठ रोगियों को स्वीकार करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए तपोवन की स्थापना की. समुदाय ने अमरावती शहर के बाहर जंगल में स्थित तपोवन संगठन से मुंह मोड लिया था. ऐसी परिथितियों में भी दाजीसाहेब और आईसाहब ने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर कुष्ठरोगी भाइयों के कमजोर हाथों को आत्मनिभर बनने की ताकत दी. आज तपोवन संस्था दाजीसाहब के अनुयायी डॉ. सुभाष गवई के अध्यक्षता में आगे बढ रही है. तपोवन की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए डॉ. गवई ने तपोवन के विकास के लिए समुदाय से केवल सहयोग की अपील की थी. दाजीसाहब के कार्य, तपोवन संगठन का महत्व और डॉ. सुभाष गवई के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए पूरे देश और विदेश से सहायता का प्रवाह तपोवन की ओर मुड गया. यह अहसास सिडनी (ऑस्टे्रेलिया) निवासी राहुल श्रीधर पलसपगार के लिए मानवीय सहयोग से हुआ. अकोला के मूल निवासी राहुल ने हाल ही में तपोवन संस्था को एक लाख रूपए का दान देकर संस्था के विकास में योगदान दिया.
इससे पहले राहुल पलसपगार ने 2024 में तपोवन का दौरा किया था. कारण यह था कि 25 साल पहले जब उन्हें पहली नौकरी मिली थी तो उन्होंने अपनी पहली तनख्वाह से 25 हजार रूपए का वाटर कूलर प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई के माध्यम से तपोवन को दान दिया गया. कई वर्षो तक विदेश में काम करने के बाद भारत लौटने पर उन्होंने मई 2024 में अमरावती में तपोवन संस्थान का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने तपोवन में चल रहे कार्यो और स्थापित की जा रही नई परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली. तपोवन के अध्यक्ष डॉ. सुभाष गवई ने विस्तार से जानकारी दी और उन्हें शॉल व पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सचिव सहदेव गोले, उपसचिव ऋषिकेश देशपांडे, उपनिदेशक योगेश करडे, भास्कर शेटये, निवृत्ति केलकर आदि उपस्थित थे. संस्था के अध्यक्ष ट्रस्टी एवं कार्यकर्ताओ ने उनके अमूल्य सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया है.

* सेवा कार्य से संतुष्टि
देश में कुष्ठ रोगियों के अधिकारों के लिए सफलतापूर्वक लडनेवाले पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव उपाख्य दाजीसाहेब पटवर्धन सदैव समाज के लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं. तपोवन के अध्यक्ष डॉ. सुभाष गवई के माध्यम से मैं दाजीसाहेब के सेवा कार्यो और विचारों को अधिक प्रभावी ढंग से आत्मसात करने मे ंसक्षम हुआ. राहुल पलसपगार ने विश्वास व्यक्त किया कि, तपोवन संस्था का विकास मानवता व धर्म की भावना से संस्था को सहयोग करने का संतोष है, साथ ही समाज के प्रति अपनी प्रतिबध्दता को कायम रखते हुए वे तपोवन के सेवा कार्यो से जुडे रहेंगे भविष्य में संगठन.

Back to top button