अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी नगर परिषद के विकास कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किए जाए

समीक्षा बैठक में सांसद बोंडे ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.1मोर्शी शहर की जलापूर्ति की समस्या शीघ्रता से हल की जाए. इस संदर्भ में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण व सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग समन्वय से काम करें तथा मोर्शी नगर परिषद के जिला नियोजन अंतर्गत मंजूर काम व अन्य विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने दिए.
जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व भवन में सोमवार को सांसद बोंडे ने विविध विषयों का जायजा लिया. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सौरभ कटियार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्र, अपर जिलाधिकारी विवेक जाधव, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत मस्के, जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा की प्रकल्प अधिकारी प्रीति देशमुख, जिला भूमि अभिलेख अधीक्षक महेश शिंदे उपस्थित थे. सांसद डॉ. बोंडे ने कहा कि, मोर्शी, वरूड, शेंदूरजनाघाट नगर परिषद क्षेत्र में पीआर कार्ड तुरंत वितरित किए जाए. क्योंकि पीआर कार्ड नहीं रहने से घरकुल का लाभ लेने वहां के लाभार्थियों को दिक्कतें आ रही है. इसलिए लंबित पीआर कार्ड प्रकरणों का निपटारा कर नागरिकों को कार्ड दिलाएं. मोर्शी तहसील में लाडकी, येरलाव की पानी की टंकी जर्जर हुई है. इसलिए नई टंकी का निर्माण करने तुरंत कार्यवाही करें तथा नप शेघाट में जिला नियोजन अंतर्गत मंजूर रकम से लंबित का पूर्ण किए जाए. और मौजा नांदुरा के जय जवान जय किसान निसर्ग पर्यटन केेंद्र को बढावा देने संबंधी तुरंत कार्यवाही की जाए, यह निर्देश सांसद बोंडे ने संबंधितों को दिए. इसी तरह वरूड नप क्षेत्र के आठवडी बाजार लगने वाली जगह पर आरक्षण निकालकर लाभार्थियों को पट्टे वितरित करें, स्केटिंग खेल का प्रसार होने के लिए मोर्शी शहर के क्रीडा संकुल अथवा नगर परिषद की खुली जगह पर 20 हजार स्क्वेयर फूट जगर पर रोलर स्केटिंग रिंग तैयार करने के लिए जिला नियोजन अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश भी सांसद बोंडे ने बैठक में दिए. इस समय उन्होंने जिला परिषद अंतर्गत विविध विषयों का जायजा भी लिया. इसमें प्राथमिक शिक्षकों के तबादले, मनरेगा अंतर्गत विकास कार्य, नांदगांव पेठ में काशीनाथ बाबा मंदिर देवस्थान, मेलघाट के आमनेरी किला स्थल पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए. तथा शहर अतिक्रमणमुक्त होने के लिए विशेष मुहिम चलाने के भी निर्देश सांसद डॉ. बोंडे ने बैठक में दिए.

Back to top button