अमरावती

वृध्द निराधार के धरना आंदोलन को मिली सफलता

लाल बावटा खेत मजदूर युनियन के नेतृत्व में आंदोलन

नांदगांव खंडेश्वर/ दि.15– इंदिरा गांधी वृध्दपकाल योजना अंतर्गत केंद्र सरकार द्बारा मिलनेवाले मासिक 200 रू. अनुदान विगत 19 माह से न मिलने के कारण वृध्द, निराधार खेत मजदूर ने सोमवार 11 दिसंबर को तहसील कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया. इस आंदोलन की नांदगांव खंडेश्वर के तहसीलदार पुरूषोत्तम भुसारी ने दखल लेकर प्रलंबित 19 माह का अनुदान में से 6 माह का अनुदान लाभार्थियों के खाते में जमा किया व शेष 13 माह का अनुदान निधि प्राप्त होते ही तत्काल जमा करने का लिखित आश्वासन दिए जाने के कारण आंदोलनकर्ताओं ने आंदोलन पीछे लिया. इंदिरा गांधी वृध्दापकार निवृत्ति वेतन अनुदान योजना अंतर्गत 65 वर्ष से उपर वृध्द भूमिहीन खेत मजदूरों को सरकार की ओर से 1000 रूपए मासिक अनुदान मिलता है. इसमें 200 रूपए केंद्र सरकार की ओर से प्राप्त होते है . किंतु विगत 19 माह से केंद्र सरकार ने अपने हिस्से का अनुदान न भेजे जाने के कारण तहसील के वृध्द निराधार आर्थिक अडचन में दिखाई दिए थे. महाराष्ट्र राज्य लाल बावटा खेत मजदूर युनियन के नेता कॉ. तुकाराम भस्में के नेतृत्व में वृध्द निराधारों ने विगत जुलाई माह में जिलाधिकारी की भेंट लेेकर यह बात प्रशासन के ध्यान में लायी थी. किंतु अनुदान न मिलने के कारण आखिर तहसील के वृध्द निराधार लाभार्थियों ने नांदगांव तहसील में एक दिन का आंदोलन किया. तहसील प्रशासन के सहयोग के कारण यह आंदोलन सफलतापूर्वक हुआ. इस आंदोलन में खेत मजदूर , युनियन के तहसील सचिव लक्ष्मण भगेवार , अविनाश कणसे, बाबाराव इंगले, अरूणभाई शिंदे, मनोहर कोराट, सुरेश बुधले, भागवत भालेकर, सदाशिव मेहेंगे, भागूबाई घाटे, रूख्माबाई मांजरे, इंदूबाई बिल्लेवार, पंचफुला शिंदे, अर्जुन तरेकार, कमलाबाई खडसे, वच्छलाबाई साखरकर, रामकृष्ण वैदय, भगवान भोयर, एकनाथराव लांबट, विष्णुजी ठाकरे, इंदूर्बा राउत, रमाबाई शेंडे आदि बडी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button