हज यात्रा के खर्च में रहनेवाले फर्क को किया जाए दूर
सभी विमानतलों से लिया जाए एक समान यात्रा शुल्क
विधायक सुलभा खोडके ने उठाई मांग
अमरावती/दि.16- आगामी जून माह से शुरु होने जा रही हज यात्रा पर जाने के इच्छुक महाराष्ट्र के जायरिनों के लिए हवाई यात्रा शुल्क में अलग-अलग विमानतलों पर रहने वाले फर्क को दूर किया जाए. जिसके लिए या तो नागपुर व छत्रपति संभाजीनगर इनबार्केशन से जानेवाले सभी हज यात्रियों को मुंबई से हज यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाए या फिर हज कमेटी ऑफ इंडिया के जरिए यात्रा हेतु नागपुर अथवा छत्रपति संभाजीनगर से विमानतल का पर्याय स्वीकार करनेवाले हज यात्रियों से लिए जा रहे अतिरिक्त शुल्क में छूट दी जाए. इस आशय के निवेदन का पत्र विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार को सौंपा है.
अपने इस निवेदन में विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, मुंबई से हज यात्रा पर जाने हेतु 3 लाख 4 हजार 843 रुपए का यात्रा शुल्क लिया जा रहा है. परंतु नागपुर इनबार्केशन से 3 लाख 67 हजार 44 रुपए तथा छत्रपति संभाजीनगर इनबार्केशन से 3 लाख 92 हजार 738 रुपए का खर्च निर्धारित किया गया है. जिसके चलते नागपुर व छत्रपति संभाजीनगर का पर्याय चुनने वाले हज यात्रियों पर नाहक ही आर्थिक बोझ पड रहा है. ऐसे में सभी स्थानों से एक समान यात्रा शुल्क लिया जाना चाहिए. क्योंकि कई जायरिनों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं रहती. ऐसे में उनके लिए अतिरिक्त यात्रा शुल्क का बंदोबस्त करना संभव नहीं हो पाएगा. इस बात पर सेंटर हज कमेटी सहित केंद्र एवं राज्य सरकार ने भी विचार करना चाहिए.