अमरावतीविदर्भ

पुलिस कर्मचारी के घर का गंदा पानी जम रहा खुले मैदान में

नागरिको के स्वास्थ्य को खतरा परिसर के नागरिको ने दी आंदोलन की चेतावनी

प्रतिनिधि/दि.२२
अमरावती-पीडीएमसी प्रभाग रहाटगांव स्थित राजमाता कॉलोनी में खुले मैदान में घर का गंदा पानी जमा हो रहा है. जिससे खुले मैदान में गटर तैयार हो गया है. गटर की दुर्गंध से आसपास के रहनेवाले नागरिको का जीना दुभर हो गया है और उनके स्वास्थ्य को भी खतरा है. यह गंदा पानी परिसर के रहनेवाले पुलिस कर्मचारी का बताया जा रहा है. इस पुलिस कर्मी को गंदा पानी रोकने के लिए नागरिको ने कहा किंतु अपनी वर्दी के जोर पर वह नागरिको की बात को नजरअंदाज कर टाल रहा है. यह पुलिस कर्मी फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन में कार्यरत
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पुलिस कर्मचारी का घर रहाटगांव के राजमाता कालोनी में है. उसके घर के सामने लेआऊट का खुला मैदान है. घर के पीछे सर्विस लाइन रहते हुए भी इस पुलिस कर्मी ने अपने घर का गंदा पानी खुले मैदान में छोड़ दिया. जिससे परिसर के रहनेवाले नागरिको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस खुले मैदान में छोटे-छोटे बच्चे खेलते है. मैदान में पानी जमा होने के कारण गटर की स्थिति निर्माण हो गई है. इस जमे हुए पानी की वजह से दुर्घटना भी घट सकती है. अनेको बार इस पुलिस कर्मियों का समझाने के पश्चात भी स्थिति जस की तस है. इस पुलिस कर्मी के खिलाफ परिसर के नागरिको ने महानगर आयुक्त के पास शिकायत दर्ज की है. मनपा आयुक्त द्वारा समस्या तुरंत हल नहीं की गई तब इस पुलिस कर्मी के खिलाफ पुलिस आयुक्त को भी शिकायत दी जायेगी व आंदोलन किया जायेगा, ऐसी चेतावनी राजमाता कॉलोनी के रहिवासी राजू कनेरकर, राजेन्द्र गेडाम, सिध्देश वानखडे, मनीष गणेशपुरे, गजानन जुनघरे, निलेश गतफणे, प्रकाश तायडे, सचिन पौनीकर, नरेन्द्र पेंशनवर, अक्षय रामटेके सहित सैकड़ों नागरिको ने प्रशासन को दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button