अमरावती

तहसील के वंचित लाभार्थियों को मिलेगा ऑफलाइन अनाज

बैठक में तहसीलदार ने दिए निर्देश

चांदुर रेल्वे/ दि. १-विगत दो महिने पूर्व से तहसील के ३०० से अधिक परिवारों को राशन दुकान से अनाज मिलना बंद हो गया था. इसकी जानकारी कार्यालय में मांगने पर कार्यालय को इसकी जानकारी नहीं दी जा रही थी. इस संदर्भ में खबरें प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने ध्यान केंद्रीत किया. तथा आधार कार्ड लिंक होने तक ऑफलाइन प्रणाली द्वारा संबंधित लाभार्थियां को पिछले दो महिने का अनाज वितरित करने के आदेश मंगलवार को राशनदुकानदारों की हुई बैठक में दिए गए. शासन के निर्देशानुसार सभी राशनकार्ड धारकों को अपना आधार कार्ड लिंक कर अपडेट करने कहा गया है. उसके अनुसार अनेक लाभार्थियों ने अपने आधार कार्ड कॉपी राशनदुकानदारों को दी थी, तथा दुकानदारों ने सभी आधार कार्ड कार्यालय में देने की बात कही थी. ऐसा रहने पर भी अनेक लाभार्थियों के आधार कार्ड अपडेट न होकर बंद होने से उनकी अनाजआपूर्ति भी सरकार द्वारा बंद की गई थी. नगर परिषद के पूर्व पार्षद सतपाल वरठे ने वार्ड के ३० से अधिक लाभार्थियों के कार्ड इसी पद्धति से बंद पडे़ तथा संपूर्ण तहसील में ऐसे ५०० से अधिक लाभार्थी होने का अनुमान व्यक्त किया था. आपूर्ति विभाग के प्रभारी निरीक्षक नायब तहसीलदार केशव मलसने ने संपूर्ण प्रकरण की जांच कर आधार कार्ड लिंक होने तक संबंधित लाभार्थियों को अनाज आपूर्ति ऑफलाइन पद्धति से शुरु करने के निर्देश राशनदुकानदारों की ली बैठक में दिए.

Related Articles

Back to top button