विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने खर्च किए 40 करोड
जिले की 8 विधानसभा चुनाव अधिकारियों से मंगवाई रिपोर्ट
अमरावती /दि. 4– हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने 40 करोड रुपए खर्च किए. इस संदर्भ में जिले के आठों ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारियों से रिपोर्ट मंगवाई गई. इस रिपोर्ट में दो दिनों में यह आंकडा स्पष्ट होने की संभावना है.
जिले की अमरावती, बडनेरा, धामणगांव रेलवे, तिवसा, मोर्शी, अचलपुर, दर्यापुर व मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव 20 नवंबर को करवाए गए थे और 23 नवंबर को परिणामों की घोषणा हुई थी. चुनाव के दौरान मतदाता सूची तैयार करने से लेकर मतो की गिनती तक जिला प्रशासन द्वारा अनेक चरणों में खर्च किया गया. यह खर्च 40 करोड रुपए के आसपास होने की संभावना है. चुनाव में अलग-अलग कामों के लिए जिला प्रशासन ने बाहर से कर्मचारियों को बुलाया था. इन सभी के वेतन-भत्ते, प्रशिक्षण में लगनेवाला साहित्य, चुनाव के दौरान इस्तमाल किए गए वाहनों का इंधन किराया, सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस यंत्रणा, उसी प्रकार मतदाताओं को ‘स्वीप’ द्वारा चुनाव के प्रति जनजागृति की गई थी.
यह व्यवस्था संपूर्ण जिलेभर में जिला प्रशासन द्वारा की गई थी. संपूर्ण जिलेभर में डिजिटल जनजागृति वाहन, प्रशिक्षण के समय लगनेवाला खर्च, मतो की गिनती के स्थल का किराया व अन्य सामग्री के लिए जिला प्रशासन द्वारा चरनबद्ध तरीके से खर्च किया गया था. जिसका अंतिम हिसाब आठों ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारियों से मंगवाया गया. उसके लिए चुनाव आयोग द्वारा दिए गए विशेष फॉर्म सभी अधिकारियों तक पहुंचाए गए. दो दिनों में रिपोर्ट उपजिला चुनाव अधिकारी कार्यालय में जमा होगी, ऐसी जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई है.
* लोकसभा का खर्च 36 करोड से अधिक था
राज्य विधानसभा चुनाव के पहले अप्रैल माह में लोकसभा का चुनाव हुआ था. लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन को 36 करोड रुपए खर्च करने पडे थे. जिसमें 32 करोड की राशि जिला प्रशासन को चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त हुई थी. शेष निधि जल्द ही मिलेगी. लोकसभा चुनाव में मतो की गिनती के लिए एक ही मतगणना केंद्र था. वहीं विधानसभा चुनाव के लिए कुल 8 मतगणना केंद्र की व्यवस्था करनी पडी.
* आठों ही विधानसभा चुनाव अधिकारियों से मंगवाई रिपोर्ट
जिले की आठ विधानसभा चुनाव के खर्च को लेकर आठों ही चुनाव अधिकारियों से खर्च की रिपोर्ट मंगवाई गई है. लोकसभा चुनाव का खर्च चुनाव आयोग को दे दिया गया है. लोकसभा चुनाव में 36 करोड रुपए खर्च किए गए थे. अब जल्द ही अधिकारियों की रिपोर्ट आने के पश्चात विधानसभा चुनाव में खर्च किए गए आंकडे स्पष्ट होंगे.
– शिवाजी शिंदे, उपजिला चुनाव अधिकारी, अमरावती.