अमरावती

समृद्धि महामार्ग के ठेकेदार पर कार्रवाई करने कतरा रहा जिला प्रशासन?

युवा सेना के प्रकाश मारोडकर का सवाल

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.८ – समृध्दि महामार्ग का निर्माण करने वाले ठेकेदारों ने महामार्ग के लिए लगने वाले मुरुम के लिए तहसील के अधिकांश हिस्सों में बड़े-बड़े गड्ढे खोदे हैं. इन गड्ढों से जीवित हानि न हो, इसके लिये उपाय योजना करने की शर्त पर उत्खनन की अनुमति दिये जाने के बाद भी उपाय योजना न करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करने से जिला प्रशासन आखिर क्यों कतरा रहा है? यह सवाल युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोडकर ने किया है और इस संंबंध में जिलाधिकारी व विभागीय आयुक्त को निवेदन सौंपा है.
प्रकाश मारोडकर ने बताया कि नांदगांव तहसील से गुजरने वाले समृध्दि महामार्ग का निर्माण कार्य करने वाले एनसीसी कंपनी को प्रशासन ने महामार्ग हेतु व बगैर रॉयल्टी मुरुम उत्खनन की अनुमति दी. एनसीसी कंपनी ने मुरुम के लिए ठेकेदार की नियुक्ति कर उसके माध्यम से सरकारी व निजी जमीन से मुरुम का उत्खनन किया व यहां पर 20 फूट से अधिक गड्ढे खोदकर रख दिये हैं, जिससे किसान व मवेशियों को खतरा निर्माण हो गया है. उत्खनन की अनुमति देते समय उक्त जगह पर कंपाऊंड बनाने बोर्ड लगाने आदि उपाय योजना करने की शर्त पर खनिकर्म विभाग ने अनुमति दी थी व उसका मुआवजा भी ठेकेदार ले चुके हैं. वहीं काम पूरा कर ठेकेदार वहां से निकल गये हैं. लेकिन यहां पर कोई भी उपाय योजना ठेकेदार व्दारा नहीं की गई है. इस बारे में बार-बार शिकायत किये जाने पर भी जिला प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है. लेकिन अब प्रशासन को ही यह उपाय योजना करनी पड़ेगी व आर्थिक नुकसान सहन न करना पड़े, इसलिए उप ठेकेदार के जरिए काम करवा लिया जाये अन्यथा उसके खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करें. ऐसा नहीं करने पर जिलाधिकारी कार्यालय में ठिया आंदोलन करने की चेतावनी प्रकाश मारोडकर ने दी है.

Back to top button