अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला बैंक ने अप्रैल माह में ही 90 फीसद कर्ज किसानों को किया वितरित

बैंक के किसान ग्राहको का फसल बीमा बैंक ही निकालेगी

* जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बच्चू कडू ने बैठक में लिया निर्णय
* सांसद वानखडे का किया सत्कार
अमरावती/दि.20 – किसानों को फसल बीमा निकालते समय होनेवाली परेशानी को देखते हुए जिले के किसानों का अब फसल बीमा जिला सहकारी बैंक ही निकालेगी, यह निर्णय आज आयोजित बैठक में लिए जाने की जानकारी बैंक के अध्यक्ष बच्चू कडू ने पत्रकारो को दी. इस अवसर पर नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखडे का जिला बैंक की तरफ से सभी संचालको ने सत्कार किया.
बच्चू कडू ने बताया कि, जिला सहकारी मध्यवर्ती बैंक की आज आयोजित बैठक में किसानों को फसल बीमा को लेकर होनेवाली परेशानी पर चर्चा की गई. एक रुपए में फसल बीमा की योजना भले ही राज्य सरकार की रही फिर भी किसानों को इसके लिए काफी परेशान होना पडता था. इस कारण जिला बैंक के सभी ग्राहको का बीमा बैंक द्वारा ही निकालने का निर्णय आज की बैठक में लिया गया है. जिला बैंक ने दिए गए लक्ष्य के मुताबिक 15 अप्रैल के पूर्व ही 90 प्रतिशत किसानों को फसल कर्ज वितरित कर दिया है. अब बैंक इन सभी किसान ग्राहको का बीमा भी खुद ही निकालेगी. इस संबंध में आवश्यक सभी प्रक्रिया भी बैंक द्वारा ही की जाएगी. इस कारण किसानों को परेशान नहीं होना पडेगा. बैठक होने पर नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखडे का शाल-श्रीफल, पुष्पगुच्छ व सम्मानचिन्ह देकर सत्कार किया गया है. इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू, उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे, नरेशचंद्र ठाकरे, सुधाकर भारसाकले, वीरेंद्र जगताप, हरीभाऊ मोहोड सहित बैंक के संचालक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button