अमरावतीमहाराष्ट्र

इस माह के अंत में पेश होगा जिला परिषद का बजट

जोरो-शोरो से की जा रही तैयारियां

अमरावती /दि.6– लेखा एवं वित्त विभाग ने अमरावती जिला परिषद का साल 2025-26 का बजट मार्च के अंत तक पेश करने की तैयारियां शुरु कर दी है. नवनियुक्त मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी डॉ. हेमंत ठाकरे ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर अपनी मांगे दर्ज कराने को कहा.
डॉ. ठाकरे की नियुक्ति से पहले सहायक मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी डॉ. अश्विनी मारणे ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा के मार्गदर्शन में बजट की पारंभिक तैयारी कर ली थी. 14 विभागों में से आधे ने पहले ही अपनी मांगे दर्ज करा दी है. शेष विभाग अपनी जरुरत के अनुसार राशि की मांग कर रहे है. जिला परिषद एक सिस्टम है, जो राज्य और केंद्र सरकारों के विविध जानोपयोगी और कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करता है.
यहां सरकारी अनुदान का अनुपात स्व-वित्तपोषण से अधिक है. चूंकि इन अनुदानों की राशि पूर्व निर्धारित होती है. इसीलिए इनके प्राप्त होने पर बजट तैयार करना आसान होता है. डॉ. ठाकरे ने कहा कि, इस वर्ष का बजट हर वर्ष की तुलना में पांच दिन पहले पेश करने की योजना है. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये है. विभाग तीव्र गति से काम कर रहा है. क्योंकि 31 मार्च से पहले बजट प्रस्तुत करना और उसे स्वीकृत करना अनिवार्य है.

Back to top button