अमरावतीमहाराष्ट्र

ज्वार खरीदी हेतु जिले को 75 हजार क्विंटल का संशोधित व वृद्धिंगत टारगेट

प्रति क्विंटल 3180 रुपयों का गारंटी मूल्य

* अब तक 17 हजार क्विंटल की हुई खरीदी
अमरावती/दि.4 – जिले के 9 खरीदी-विक्री संघों को ज्वार की खरीदी हेतु 75 हजार क्विंटल का संशोधित टारगेट देने के साथ ही ज्वार खरीदी हेतु 31 जुलाई तक समयावृद्धि भी दी गई है. जिले में अब तक 17 हजार क्विंटल ज्वार की खरीदी 3 हजार 180 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जा चुकी है और इस दर के हिसाब से 3.46 करोड रुपयों का भुगतान करने हेतु 3.46 करोड रुपए की रकम भी उपलब्ध करा दी गई है. जिसे जल्द ही ज्वार बिकने वाले किसानों को आवंटीत कर दिया जाएगा.
बता दें कि, जिले में ग्रीष्मकालीन ज्वार की फसल लेने की ओर किसानों का रुझान काफी बढ रहा है. इस जरिए ज्वार का उत्पादन भी हो जाता है और चारा टंचाई के समय मवेशियों के लिए चारा भी उपलब्ध होता है. इस समय खुले बाजार में ज्वार की विक्री 3,600 से 4,000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से हो रही थी. तब बाजार समिति में ज्वार के दाम 2600 रुपए प्रति क्विंटल तक लुढक चुके थे. जिसके चलते सरकार ने ज्वार के साथ ही मक्का सहित अन्य मोटे अनाज की खरीदी को मान्यता दी.
जानकारी के मुताबिक जिले में 449 किसानों से 17 हजार 60 क्विंटल ज्वार की खरीदी 25 जून तक की जा चुकी है. हालांकि अब तक न्यूनतम गारंटी मूल्य के हिसाब से किसानों को 5.43 करोड रुपयों का भुगतान नहीं मिला है. परंतु सरकार ने वृद्धिंगत टारगेट के साथ 3.46 करोड रुपयों की निधि उपलब्ध करा दी है. ऐसे में अब संशोधित टारगेट के अनुसार 31 जुलाई तक ज्वार की खरीदी की जाएगी.

* ज्वार खरीदी हेतु केंद्र निहाय लक्ष्यांक
जिला विपणन अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सभी तहसीलों के खरीदी-विक्री संघों हेतु तय किये गये संशोधित टारगेट के तहत अमरावती तहसील हेतु 2,400 क्विंटल, अचलपुर हेतु 22,500 क्विंटल, दर्यापुर हेतु 8,300 क्विंटल, नांदगांव खंडेश्वर हेतु 2,500 क्विंटल, मोर्शी हेतु 10,000 क्विंटल, अंजनगांव सुर्जी हेतु 13,800 क्विंटल, चांदूर बाजार हेतु 10,000 क्विंटल, तिवसा हेतु 3,000 क्विंटल तथा चांदूर रेल्वे हेतु 2,500 क्विंटल ज्वार खरीदी का संशोधित लक्ष्यांक तय किया गया है.

* सरकार ने जिले के लिए वृद्धिंगत टारगेट दिया है. साथ ही ज्वार खरीदी के लिए समयसीमा भी बढाकर दी गई है. जिसके चलते जिले के 9 खरीदी केंद्रों पर आगामी 31 जुलाई तक ज्वार की खरीदी की जाएगी.
– अजय बिसने,
जिला विपणन अधिकारी

Related Articles

Back to top button