अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में अब तक बरसा है 914.3 मिमी पानी

बीते 24 घंटों के दौरान हुई 2.1 मिमी बारिश

* संभाग में भी चहुंओर झमाझम
अमरावती/दि.19- जारी मौसम के दौरान 1 जून से 18 सितंबर के बीच अमरावती जिले में औसत 914.3 मिमी बारिश हुई है. साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान 2.1 मिमी पानी बरसा है. वहीं विगत 24 घंटे के दौरान पांच जिलोंवाले संभागीय क्षेत्र में 5.8 फीसद पानी बरसा. इसके साथ ही समूचे संभाग में 1 जून से लेकर अब तक 858.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है.
बता दें कि, विगत जुलाई व अगस्त माह के दौरान समूचे संभाग में झमाझम बारिश होने के साथ ही जारी सितंबर माह के दौरान भी समूचे संभाग में चहुंओर झमाझम बारिश का दौर चल रहा है और कई स्थानों पर अतिवृष्टि भी हुई है.
विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से संभाग के कई जिलों में बाढवाली स्थिति भी बन गई थी. जिससे कई स्थानों पर खेती-किसानी का बडे पैमाने पर नुकसान भी हुआ है. हालांकि अब विगत एक-दो दिनों से बारिश ने थोडा विश्राम लिया है. जिससे आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है.

* तहसीलनिहाय बारिश के आंकडे
तहसील 24 घंटे में हुई बारिश अब तक हुई बारिश
धारणी 2.1            901.7
चिखलदरा 0.0      1283.7
अमरावती 3.8      832.1
भातकुली 4.4        645.6
नांदगांव खंडे. 3.2  949.0
चांदूर रेल्वे 1.3      939.1
तिवसा 0.0           1073.8
मोर्शी 1.1            935.8
वरूड 1.1            1210.5
दर्यापुर 1.3        613.7
अंजनगांव 0.0   748.3
अचलपुर 4.0     762.0
चांदूर बाजार 4.0   1009.1
धामणगांव रेलवे 1.3  1089.0
औसत 2.1       914.3

Related Articles

Back to top button