तेज धूप व गर्मी की तपिश से झूलसा जिला
और तीन दिनों तक भीषण गर्मी पडने की संभावना

अमरावती / दि.7- बेमौसम बारिश का दौर खत्म होते ही राज्य में एक बार फिर तापमान में वृध्दि होनी शुरू हो गई है तथा अधिकतम तापमान में बडी तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. जिसके चलते आज अमरावती शहर सहित जिले में 42.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं पडोसी जिले अकोला में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. जो समूचे राज्य में सबसे अधिक तापमान है, जिसके चलते अकोला जिला राज्य में सर्वाधिक गर्म शहर साबित हो रहा है, जहां पर अधिकतम तापमान विगत कुछ दिनों से लगातार सबसे अधिक है.
इस संदर्भ में स्थानीय मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी 2 से 3 दिन तक तापमान की यह स्थिति इसी तरह से बनी रहेगी. इसके बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
ज्ञात रहे कि विदर्भ में होली पर्व के बाद तापमान में वृध्दि होनी शुरू होती है. परंतु इस वर्ष फरवरी माह के दौरान भी तापमान 40 डिग्री के आसपास जा पहुंचा था और मार्च माह के खत्म होते होेते अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर पहुंच गया था. प्रतिवर्ष विदर्भ क्षेत्र में ही सर्वाधिक तापमान दर्ज होता है और इस वर्ष भी मार्च माह खत्म होने से पहले विदर्भ क्षेत्र में ही सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. यद्यपि बेमौसम बारिश होन के चलते विगत सप्ताह तापमान में 8 से 10 डिग्री सेल्सिअस की गिरावट आयी थी. परंतु बेमौसम बारिश का दौर बीतते ही तापमान एक बार फिर पूरी रफ्तार से तेज हो रहा है.