अमरावतीमहाराष्ट्र

सोमवार को जिलाधीश ने बुलाई बैठक

मामला तुअर, सोयाबीन, कपास के रेट का

अमरावती/ दि. 8– शिवसेना उबाठा द्बारा दो रोज पहले जिलाधीश कार्यालय पर क्षेत्र की प्रमुख फसलों तुअर, कपास, सोयाबीन के अत्यल्प रेट से किसानों को हो रहा भारी नुकसान का विषय उपस्थित कर समर्थन मूल्य बढाने और सरकारी खरीदी शुरू करने की मांग लेकर तीखा आंदोलन जिला प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में किया गया. जिलाधीश सौरभ कटियार ने इस गंभीर विषय सहित खेती किसानी के वर्तमान और आगामी सीजन को देखते हुए कृषि और बैंक अधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार 10 फरवरी को दोपहर 4.30 बजे आहुत की है. आरडीसी ने शिवसेना जिला प्रमुख गुडधे को इस बारे में सूचित किया है.
उल्लेखनीय है कि अांदोलन दौरान मंत्री दादा भूसे के काफिले पर तुअर, कपास की टहनियां उछाली गई थी्. उसी प्रकार पुलिस के साथ शिवसैनिकों का कथित रूप से राडा भी आक्रमक आंदोलन दौरान हुआ था. जिलाधीश ने पराग गुडधे को सूचित किया है नाफेड अंतर्गत सोयाबीन खरीदी की मुदत बढाने और उपरोक्त फसलों को अच्छे दाम मिलने के बारे में पणन अधिकारी और अधीक्षक कृषि अधिकारी को सोमवार की बैठक में अवश्य उपस्थित रहने कहा गया है. बैठक राजस्व भवन में होगी. जिलाधीश ने शिवसेना के आंदोलन को गंभीरता से लिया है. शिवसेना भी किसानाेंं की समस्या का विषय हल करने प्रयत्न कर रही है.

Back to top button