अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला एड्स प्रतिबंध व नियंत्रण समिति का जिलाधीश ने लिया जायजा

सभी स्तर पर जनजागृति करने के दिए निर्देश

अमरावती/दि.13-एचआईवी जांच करते समय ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को सहभागी करें. हाय रिस्क’ लोगों की जांच कर आसपास के गांव, परिसर के लोगों की भी जांच की जाए. एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सभी स्तर पर जनजागरूकता करें. इसके लिए विविध माध्यमों का उपयोग करने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने संबंधितों को दिए. जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व भवन में जिला एड्स प्रतिबंध व नियंत्रण समिति बैठक में वे बोल रहे थे. इस समय मुख्य कार्यकारी अधिकारी संगीता मोहपात्रा, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, बाह्यसंपर्क वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रशांत हेडाऊ, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय साखरे तथा विविध विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. जिलाधिकारी कटियार ने एचआईवी बाधितों के लिए उपलब्ध सेवा सुविधाओं की समीक्षा की. बीपीएल, अंत्योदय कार्ड, एसटी पास आदि सुविधाएं मरीजों को तुरंत उपलब्ध की जाए. जिले में एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या नियंत्रण में लाने के लिए जिला एड्स नियंत्रण विभाग ने विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी ने क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, मुख रोग नियंत्रण कार्यक्रम, वातावरण में बदल, संक्रामक रोग, कन्या भ्रूण हत्या नियंत्रण कार्यक्रम, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आदि का जायजा लिया.

Related Articles

Back to top button