किसानों को 25 फीसदी अग्रिम राशि देने के आदेश
अमरावती- दि.10 बारिश के कारण फसल नुकसान के 1 लाख से अधिक किसानों के पूर्व सूचना आवेदन प्राप्त रहने के बाद भी अब तक 60 हजार किसानों का ही सर्वे क्यों, ऐसा पूछते हुए जिलाधिकारी पवनीत कौर ने जिला समिति की बैठक की फसल बीमा कंपनी को खडे बोल सुनाए. इन किसानों को फसल बीमा भरपाई के 25 प्रतिशत अग्रिम राशि तत्काल देने के आदेश उन्होंने कंपनी को दिये.
पूर्व सूचना आवेदन का सर्वे तेजी से करे, इसके साथ ही विभिन्न कारणों की वजह से 13 हजार से अधिक किसानों ने पूर्व सूचना आवेदन 72 घंटे में नहीं दिये फिर भी इसके लिए कम से कम 10 दिन की समयावधि मान्य करते हुए नकार दिये सभी आवेदन का सर्वे करने का आदेश उन्होंने फसल बीमा कंपनी को दिये.
बॉक्स
खारिज आवेदन का सर्वे
फसल बीमा कंपनी की ओर फसल का नुकसान होने के बाद 72 घंटे में पूर्व सूचना न होने के कारण फसल बीमा कंपनी व्दारा 13 हजार किसानों के आवेदन खारिज कर दिये. जिसके कारण कम से कम 10 दिन की समयावधि मान्य की जाए, उन सभी आवेदन का सर्वे तत्काल किया जाए, ऐसे आदेश जिलाधिकारी ने दिये.
जिलाधिकारी से भी नहीं लगा टोल फ्री क्रमांक
किसानों को संपर्क करने के लिए फसल बीमा कंपनी व्दारा टोल फ्री क्रमांक उपलब्ध कराया गया है. जिलाधिकारी पवनीत कौर ने वह क्रमांक डायल किया तो, वह बंद था. इसपर उन्होंने कंपनी के अधिकारी को काफी खरा-खोटा सुनाया. हकीकत का ध्यान रखते हुए पूर्व सूचना का आवेदन का सर्वे करे, ऐसा निर्देश उन्होंने दिया.