जिले में 24 घंटे दौरान बरसा 151 मिमी. पानी
चांदूर रेल्वे में सर्वाधिक 36.5 मिमी. वर्षा
* जिले की सभी तहसीलें रही पूरा दिन सराबोर
अमरावती/दि.12– विगत 24 घंटे के दौरान जिले के सभी 14 तहसील क्षेत्रों में कुल 151 मिमी. पानी बरसा है और इस दौरान औसत 10.6 मिमी. वर्षा हुई है. जिसमें से सर्वाधिक 36.5 मिमी. बारिश चांदूर रेल्वे तहसील क्षेत्र में हुई. वहीं सबसे कम 4 मिमी. पानी दर्यापुर तहसील में बरसा. इसके अलावा जिले के सभी 14 तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्र विगत 24 घंटे के दौरान लगातार हो रही झमाझम बारिश की वजह से सराबोर रहे.
जिला प्रशासन द्वारा विगत 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के साथ ही अब तक हुई कुल बारिश को लेकर तहसीलनिहाय जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक अमरावती तहसील क्षेत्र में 10.08 मिमी. (141.6 मिमी.), धारणी 5.8 मिमी. (169.2 मिमी.), चिखलदरा 9.6 मिमी. (188.4 मिमी.), भातकुली 9.4 मिमी. (97.5 मिमी.), नांदगांव खंडेश्वर 19.1 मिमी. (160.5 मिमी.), चांदुर रेल्वे 36.5 मिमी. (165.7 मिमी.), तिवसा 8.6 मिमी. (262.8 मिमी.), मोर्शी 8.5 मिमी. (176.5 मिमी.), वरूड 7.6 मिमी. (156.2 मिमी.), दर्यापुर 4.0 मिमी. (84.3 मिमी.), अचलपुर 3.4 मिमी. (97.1 मिमी.), चांदुर बाजार 6.9 मिमी. (137.2 मिमी.), धामणगांव 15.2 मिमी. (240.8 मिमी.) बारिश हुई है.
जिले की तहसीलों में हुई बारिश की स्थिति
तहसील कल हुई बारिश (मिमी.) अब तक हुई बारिश (मिमी.)
अमरावती 10.08 141.6
धारणी 5.8 169.2
चिखलदरा 9.6 188.4
भातकुली 9.4 97.5
नांदगांव खंडेश्वर 19.1 160.5
चांदुर रेल्वे 36.5 165.7
तिवसा 8.6 262.8
मोर्शी 8.5 176.5
वरूड 7.6 156.2
दर्यापुर 4.0 84.3
अचलपुर 3.4 97.1
चांदुर बाजार 6.9 137.2
धामणगांव 15.2 240.8
कुल बारिश 151 2174.1
कुल औसत 10.6 152.3