अमरावती

विद्यापीठ समीप का जिला क्रीडा संकुल जल्द होगा सज्ज

विधायक खोडके की जिलाधिकारी व जिला क्रीडा संकुल समिती के साथ हुई चर्चा

* बचे हुए कामों को गति देने व उच्च कोटी के काम करने के दिए निर्देश
अमरावती/दि.30– खेल को आकर्षक व भव्य रुप मिलन के लिए शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके व्दारा लगातार प्रयास जारी है. जिसके लिए स्थानीय विद्यापीठ के सामने बनने वाले जिला क्रीडा संकुल यह अधिक गुणवत्ता पूर्वक बने इसके लिए विधायक व्दारा गुरुवार को जिलाधिकारी सौरभ कटियार व जिला क्रीडा संकुल समिती के साथ बैठक लेकर चर्चा की तथा संकुल का कार्य गुणवत्ता व आकर्षकता के साथ जल्द पुरा करने के निर्देश भी दिए.
जिला क्रीडा समिती को विभिन्न टप्पे के अनुसार प्राप्त निधी में 6.31 करोड निधी से विद्यापीठ के पास जिला क्रीडा संकुल का नवनिर्माणाधीन इमरात में सुसज्जीत तीन इनडोर मल्टिपर्पज हॉल निर्माण हो चुका है. साथ ही अंडरग्राऊंड विद्युतीकरम, भूमिगत पानी टंकी, रास्ते इत्यादी क्रीडा सुविधा का काम पुरा हो चुका है. ऐसी जानकारी जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव ने समिती के सामने रिर्पोट प्रस्तुत की. इस स्थान पर बैडमिंटन, कबड्डी , टेबल टेनिस, कैरम, जुडो-कराटे, जिम, बॉलीबॉल, खोखो आदि खेल का नियोजन है.
लेकि राष्ट्रीय व आंतरराष्ट्रीय खिलाडियों, क्रीडा प्रशिक्षक, विभिन्न स्पर्धां के आयोजन आदि के लिए अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर व क्रीडा सुविधा निर्माण करने की आवश्यकता है. मगर अब भी विभिन्न खेल के प्रशिक्षण व आयोजन करने में विलंब होता है. इस संदर्भ में विधायक सुलभा खोडके ने प्रत्यक्ष रुप से निरिक्षण कर कामगाज का ब्यौरा लिया. इस स्थान पर क्रीडा सुविधा का निर्माण करने हेतु अनुदान निधी को बढाने के संदर्भ में शासन से फ्लोअप लेकर 15 करोड अनुदान बढा कर लाए जाने की बात कहीं. जिसके लिए विधायक खोडके के प्रयत्न से शासन से और 5 करोड रुपये की निधी मंजुर कर लाई गई है. जिसके कारण अब तक 11.31 करोड रुपये निधी जिला क्रीडा संकुल के लिए प्राप्त हुआ है. जिसके कारण संकुल के यांत्रिकी व रुके हुए कामों क गति मिलने की बात समिती की बैठक में की गई. बैठक दौरान विधायक सुलभा खोडके ने जिला क्र्रीडा संकुल में क्रीडा साहित्य उपलब्ध करने, सिंथेटिक ट्रैक, जॉगींग ट्रैक, शेड, पेयजल, पूरक विद्युत व्यवस्था व बैरिकेटिंग व आसन व्यव्सथा आदि काम को गुणवत्ता पूर्वक व उच्च श्रेणी के करने व जिला क्रीडा संकुल जल्द से जल्द खिलाडियों व खेल प्रेमियों की सेवा में उपलब्ध कराने के लिए सही नियोजन करने की बात समिती की बैठक में कही. बैठक में अन्य सुविधाओं व निधी उपलब्ध कराने के लिए भी चर्चा की गई. इस समय विभागीय क्रीडा उपसंचालक विजय संतान, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, सार्वजनिक बांधकाम विभाग कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत मेहेत्रे, यश खोडके, शाखा अभियंता एन. प्रकाश रेड्डी, क्रीडा अधिकारी संतोष विघ्ने, मनपा शिक्षणाधिकारी प्रकाश मेश्राम, जिला परिषद प्राथमिक शिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने , माध्यमिक शिक्षणाधिकारी कार्यालय प्रतिनिधी अतुल वानखडे,जिला ग्रामीण पुलिस दल के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रफुल गीते, सार्वजनिक बांधकाम विभागाचे उपअभियंता श्रीकृष्ण गोमकाले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button