अमरावती

जिले में 10 अगस्त तक बारिश होगी

मौसम विभाग का अनुमान

* कुछ जगह बिजली गिरने की संभावना
अमरावती/ दि.6 – जिले में कल से 10 अगस्त तक सभी जगह बिजली की कडकडाहट के बीच हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना हेै. कुछ जगह पर बिजली भी गिर सकती है, ऐसा अनुमान भारतीय, प्रादेशिक व नागपुर मौसम विभाग ने व्यक्त किया है, ऐसी जानकारी जिला कृषि मौसम विभाग केंद्र कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर व्दारा दी गई.
खेतों में पानी जमा न होने पाये, इस बात का ध्यान रखे, ऐसा आह्वान किसानों से किया गया है. इस समय सब्जी, फलबाग, संतरा वर्गीय फल आदि की फसल तैयार हो रही है, इस वजह से वहां पानी जमा न होने दे, तेज गडगडाहट के साथ बिजली गिरने की संभावना है, खेत में काम करते समय बिजली कडकडाने की आवाज आती है तो सुरक्षित स्थान पर छिपे, भेड, बकरी व अन्य मवेशियों को खुले मैदान में चरने न भेजे, बिजली की चपेट में आने की संभावना है. गोठे में ही चारे की व्यवस्था करे, मेघदूत जैसे मोबाइल एप का उपयोग करे, बिजली के पूर्व अनुमान के पूर्व दामिनी एप का उपयोग करे, ऐसी सलाह कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर के वरिष्ठ शास्त्रज्ञ तथा प्रमुख डॉ. के. पी. सिंह, जिला कृषि मौसम केंद्र के कृषि मौसम शास्त्रज्ञ डॉ. सचिन मोंढे, कृषि मौसम न निरीक्षक कुमारी वी. बी. पोहरे ने दी.

Back to top button