अमरावतीमहाराष्ट्र

हरेकृष्ण महामंत्र की दिव्य गूंज से इस्कॉन में धूम

जन्माष्टमी में पहुंचे अनेक मान्यवर

* श्रीमान अनंतशेष प्रभुजी व्दारा कृष्ण जन्म कथा
* अभिभूत हुए श्रध्दालू
अमरावती/दि.27– राठी नगर स्थित श्री श्री रुक्मिणी व्दारकाधीश मंदिर में सोमवार रात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की अनूठी छटा बिखरी. अंबानगरी के उच्चाधिकारियों से लेकर गणमान्य वहां जन्मोत्सव में उत्साह से पधारे और अभिषेक एवं अनुष्ठान में उत्साह से भाग लिया. हजारों श्रध्दालू उमडे थे. जो श्रीमान अनंतशेष प्रभु व्दारा कृष्ण जन्म की कथा से बडे प्रभावित और उलसित हो गए थे.
महामहोत्सव में पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, विधायक सुलभा खोडके, विधायक प्रवीण पोटे, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, सागर पाटील, जेल अधिक्षक कीर्ति चिंतामणि, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, बांधकाम विभाग के मुख्य अभियंता रुपा गिरासे, शिंदे शिवसेना के नानकराम नेभनानी, सचिन हिवसे, उद्यमी विजय खंडेलवाल, एड. आर.बी. अटल, डॉ. नितीन धांडे, जगदीश गुप्ता, गोपाल पनपालिया, वरूण मालू, सुरेखा लुंगारे, चंद्रकुमार जाजोदिया, तुषार वरणगांवकर, विनोद राठी, पुरूषोत्तम बजाज, अनिल छबीरा, अमरदीप छबीरा, ब्रजेश सदानी, मनोज धारोकर, विकास राजा आदि अनेक गणमान्य उपस्थित थे. 108 भोग दर्शन का लाभ लेने के बाद महाआरती संपन्न हुई. भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया.
इस्कॉन के पद्मनाभ प्रभुजी, अनंतशेष प्रभुजी, अव्दैत आचार्य प्रभुजी, रणछोड कृष्ण प्रभुजी, रमाकांत प्रभुजी, सचिप्राण प्रभुजी, रामअवतार प्रभुजी, विठ्ठल प्रभुजी, सुंदरनाथ प्रभु, गोविंद प्रभुजी, नित्यहरीनाम प्रभुजी, वैदर्भी चरण प्रभुजी, अवतारी गोविंद प्रभुजी, आचार्य चंद्र प्रभुजी सहित वरिष्ठ भक्तों का महाभिषेक संपन्न कराने में योगदान रहा. इस्कॉन भक्त प्रल्हाद स्कूल के कला महोत्सव में उर्तीण विद्यार्थियों को अलंकृत किया गया. मुरारी शरण प्रभुजी व्दारा श्रीमद भागवत के 18 हजार श्लोक का पाठ पूर्ण हुआ. संचालन प्रा. गोविंद यादव और आभार प्रदर्शन गोविंद प्रभुजी ने किया.

Related Articles

Back to top button