अमरावतीमहाराष्ट्र

शानदार रहा प्रगती राजस्थानी महिला मंडल का दीपावली मिलन

रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

* विजेताओं को बांटे पुरस्कार
अमरावती/दि.25-प्रगति राजस्थानी महिला मंडल द्वारा हर वर्ष दीपावली का पर्व बडे ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस पर्व की खुशियों को बांटते हुए हर कोई दीपोत्सव में उत्साह के साथ सहभागी हुआ. खेल की मस्ती, दिवाली का पर्व और मनोरंजन की बौछार के साथ सभी ने दीपावली मिलन का यह त्योहार उत्साह से मनाया. स्थानीय साई नगर परिसर में स्थित राज भवन में रविवार को प्रगति राजस्थानी महिला मंडल ने दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बड़े जोश व उत्साह के साथ इसे मनाते हुए पूरे परिसर को दीयों से सजाया था. इस कार्यक्रम में ट्विनींग प्रतियोगिता, तोरण सजावट प्रतियोगिता, ‘दिवाली नृत्य’ व तैयारियां नई पुरानी, मनायें जमकर दिवाली… यह नाटिका सभी के लिए यादगार साबित रही. साथ ही विविध खेलों के साथ तंबोला का भी आयोजन कर संयोजिका शशि मोहता, प्रीति डी. डागा, रीता लड्ढा के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट डायरेक्टर लता मूंधडा, प्रीति सोनी, अर्चना कोठारी, कल्पना राठी, ज्योति सरावगी, सीमा कलंत्री, रश्मी जाखोटिया, कीर्ति चांडक, प्राची राठी, शिल्पा गिल्डा, अनिता जाजू ने कार्यक्रम को सफल बनाने तथा उपस्थित सखियों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा. ज्योति सरावगी ने मंच संचालन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई. दीप दिवाली नृत्य की प्रस्तुति लता मूंधडा, कीर्ति चांडक, अर्चना कोठारी ने दी. नाटिका में प्रीति सोनी, रश्मी जाखोटिया, प्राची राठी, शिल्पा गिल्डा, अनिता जाजू, पुष्कर लड्ढा ने शानदार अभिनय किया, जिसे दर्शकों की भरपूर सराहना
मिली.
* ट्विनींग प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र
पूरे कार्यक्रम में ट्विनींग प्रतियोगिता सभी के आकर्षण का केंद्र रही. सालों से प्रगति राजस्थानी महिला मंडल का हिस्सा रही महिलाएं एक-दूसरे के बारे में कितना जानती हैं, उन्हें कितना समझती हैं, इसे जानने का मौका इस प्रतियोगिता के माध्यम से दिया गया. जिसे बखूबी निभाते हुए श्रद्धा गांधी व तृप्ति लड्ढा ने सर्वाधिक सवालों के जवाब देकर प्रतियोगिता का पुरस्कार अपने नाम किया. दूसरा स्थान खुशबू रतावा व सारिका दायमा को मिला. तोरण सजावट प्रतियोगिता में पुष्पा जाजू, ट्रीकिंग हाऊजी में उषा राठी, प्रतिभा कवि, कीर्ति चांडक, कविता लड्ढा, वंदना चांडक, तृप्ति लड्ढा, कल्पना चांडक, गीता खत्री, सीता कलंत्री ने जीत दर्ज की. लकी ड्रॉ में शोभा लाहोटी का लक चला.
* नाटिका की प्रस्तुति
दीपावली में पुराने रीति-रिवाजों का महत्व व तैयारियों में लगने वाली प्रत्येक जरुरी चीजों व सजावट का महत्व बताने वाली नाटिका का लेखन व निर्देशन ज्योति सरावगी ने किया. जिसकी संकल्पना छाया राठी ने रखी थी. अध्यक्ष शोभा बांगड़, सचिव ययाती लड्ढा ने संपूर्ण कार्यक्रम को सफलता से पूर्ण करने वाली टीम का अभिनंदन किया.
* इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रुप से माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता मालानी, स्वास्तिक महिला मंडल की अध्यक्षा अनिता राठी ने उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की. पुरस्कार वितरण व स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम में शांता कासट, पुष्पलता इंधाने, प्रियंका रतावा, ज्योति व्यास, माधवी चांडक, रेणु चांडक, राखी बजाज, विद्या बजाज, सारीका जोशी, ज्योति मालपानी, राजश्री भूतड़ा, अंकिता डागा, कविता लड्ढा, सरिता शर्मा, दीपा डागा, सरला कलंत्री, हेमा सारडा, मीना गांधी, निशा करवा, पुनम करवा, गायत्री मोहता, सुनीता चांडक, मनीषा बंग, रोहिणी बंग, श्रद्धा राठी, विद्या दायमा, सुशीला गांधी, ज्योति राठी, सुनीता काकाणी, राखी सोमाणी, शीतल सोमाणी, सुरेखा अग्रवाल, रेखा टावरी, शशि मालानी, स्वाती अटल, किरण मंत्री, ज्योत्सना लड्ढा, रेखा भूतडा, प्रीति डागा, राजश्री लड्ढा, नंदा राठी, लता लड्ढा, सविता तापडिया, प्रीति मूंधडा, ममता भट्टड, हेमा भट्टड, सरोज पीडियार के साथ बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं.

Back to top button