अमरावती

रासेगांव में भरता है गधों का पोला

साज श्रृंगार कर स्वादिष्ट व्यंजनों का लगाया जाता भोग

अचलपुर -दि.27  तहसील अंतर्गत आने वाले रासेगांव में बैला पोला की तरह गधों का भी पोला मनाया जाता है. जिसमें गधों के मालक गधों को बैलों की तरह सजाकर स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग भी लगाते है. जिले में एक मात्र रासेगांव है जहां गधों का पोला भरता है. अनेक परिवार गधों का श्रृंगार कर उन्हें पुरण पोली जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगाते है.
जिस तरह से बैल किसानों को खेतों में काम करने हेतू मदद करता उसी प्रकार गधे भी अपने मालिकों को मिट्टी, रेती की ढुलाई में मदद करते है. जिस तरह से बैलों को पोले के दिन काम नहीं करने दिया जाता और उन्हें सजाया जाता है व स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. उसी तर्ज पर गधों के मालक भी पोले के दिन गधों से काम नहीं करवाते और उनका साज श्रृंगार कर स्वादिष्ट व्यंजन खिलाते है.

Back to top button