अमरावतीविदर्भ

जल्द खुल सकते है अप्पर वर्धा बांध के दरवाजे

ओव्हरफ्लो होने में २८ दलघमी पानी की जरूरत

  • सिंचाई विभाग ने की पूरी तैयारी

प्रतिनिधि/दि.११

अमरावती – जिले के सबसे बडे सिंचाई प्रकल्प अप्पर वर्धा बांध में इस समय जलस्तर बडी तेजी के साथ बढ रहा है और यहां पर ओवरफ्लोवाली स्थिति पैदा होने के लिए २८ दलघमी पानी की जरूरत है. जलसंग्रहण की यह स्थिति पैदा होते ही आगामी सप्ताह में इस बांध के कुछ दरवाजों को खोलकर यहां से जलनिकासी शुरू कर दी जायेगी, ऐसी संभावना है. बता दें कि, इस बांध के जलसंग्रहण क्षेत्र में जबर्दस्त बारिश हो रही है. जिसके चलते बांध में रोजाना ही पानी की जमकर आवक हो रही है. इस समय तक इस बांध के जलसंग्रहण क्षेत्र में १ जून से अब तक ५१३ मिमि पानी बरसा है. ज्ञात रहे कि, अप्पर वर्धा बांध का कुल जलसंग्रहण स्तर ३४२.५० मीटर है और इस समय यहां पर ३४१.७१ मीटर के स्तर तक जलसंग्रहण हो चुका है. विगत कुछ वर्षों के दौरान पहली बार बारिश के मौसम में इतनी तेजी से जलस्तर बढा है. यहां पर इस समय प्रति सेकंड ११२ घनमीटर पानी की आवक हो रही है. गत वर्ष इस बांध को भरने के लिए वापसी के मान्सून की प्रतिक्षा करनी पडी थी. इसके पश्चात रबी के मौसम दौरान अन्य वर्षों की तुलना में पानी का उपयोग अपेक्षाकृत रूप से कम होने के चलते गर्मी के मौसम में पर्याप्त जलसंग्रह शेष बचा हुआ था. वहीं इस बार बांध के जलसंग्रहण क्षेत्र में शानदार वर्षा होने के चलते जलस्तर तेजी से उंचा उठना शुरू हुआ. जिसके चलते अगस्त माह में इस बांध में ९३ प्रतिशत तक बांध के भरने की अपेक्षा है. इस बांध के ९३ प्रतिशत भरने के बाद बांध के दरवाजों को खोलने का निर्णय लिया जायेगा. इस बांध की जलसंग्रहण क्षमता ५६४ दलघमी है और फिलहाल यहां पर ४९६ दलघमी जलसंग्रहण हो चुका है. यदि यहां पर २८ दलघमी पानी और जमा हो जाता है तो उसके बाद यहां से जलनिकासी शुरू करने के संदर्भ में निर्णय लिया जायेगा. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अप्पर वर्धा बांध में तेजी से बढ रहे जलस्तर को देखते हुए जिले में कई लोग इस बांध के दरवाजे खुलने की प्रतिक्षा कर रहे है. ज्ञात रहे कि, अप्पर वर्धा बांध के दरवाजे खोले जाने के बाद यहां पर इस नजारे को देखने के लिए बडी संख्या में पर्यटकोें की भीड उमडती है और यहां पर मेले जैसा माहौल बन जाता है. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए संभवत: प्रशासन द्वारा लोगों को अप्पर वर्धा बांध पर आने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

Related Articles

Back to top button