अमरावती

पहले से रहनेवाला संदेह आखिर सच साबित हुआ

पूर्व पालकमंत्री पोटे ने उठायी सघन जांच की मांग

अमरावती/दि.4- मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे हत्याकांड को लेकर अब सामने आ रही जानकारियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व जिला पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने कहा कि, इस हत्याकांड में कहीं न कहीं नुपुर शर्मावाला मामला जुडा हुआ है. यह संदेह पहले दिन से ही व्यक्त किया जा रहा था. जिसे लेकर हमने स्थानीय पुलिस प्रशासन को अपनी ओर से अवगत भी कराया था. लेकिन पुलिस शुरूआत से उसे लूटपाट के चलते हुई घटना बता रही थी. परंतू गनिमत है कि, इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है. जिसके चलते यह मामला सबके सामने उजागर हुआ है.
पूर्व ेपालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने कहा कि, अमरावती में उमेश कोल्हे को 21 जून की रात बडी बेरहमी के साथ गला काटकर मौत के घाट उतारा गया. जिसके बाद हत्याकांड की वजह को लेकर शहर पुलिस ने रहस्यमय चुप्पी साध ली थी. साथ ही साथ अन्य लोगों को भी इस पर कोई बात नहीं करने की सख्त हिदायत दी थी. लेकिन इसके बाद उदयपुर में इसी तरह की घटना घटित हुई. जिसके चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमरावती की घटना को भी गंभीरतापूर्वक लेते हुए मामले की जांच करने हेतु एनआईए की टीम को अमरावती भेजा और एनआईए की टीम के अमरावती आते ही स्थानीय पुलिस कहीं अधिक सक्रिय हुई. जिसके बाद एक ही दिन में हत्या की मुख्य वजह सामने आ गई. ऐसे में अब इस मामले की भी जांच होनी चाहिए कि, आखिर अमरावती पुलिस इतने दिनों से इस हत्याकांड की वजहों को क्यों दबाने या छिपाने का प्रयास कर रही थी.
पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने यह भी कहा कि, किसी भी धर्म अथवा धर्मगुरू का अपमान निश्चित तौर पर समर्थनीय नहीं है, लेकिन इस वजह को लेकर किसी की निर्मम हत्या किये जाने का भी समर्थन नहीं किया जा सकता. ऐसे में इस तरह की कट्टरवादी ताकतों को समय रहते रोका जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button