झेनिथ हॉस्पिटल के पीछे का नाला जाम
मनपा की जिम्मेदारी है नालों की सफाई करना

* मनपा अधिकारी नींद में
अमरावती / दि. 24– वॉलकट कंपाउंड स्थित जेनिथ हास्पिटल के पीछे का नाला पूरी तरह से जाम है और यहां जमा कचरे की वजह से पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है. इसके चलते तेज बारिश और मानसून के मौमस में झेनिथ हॉस्पिटल में पानी भरने की पूरी- पूरी संभावना है. इस नाले को साफ करने की जिम्मेदारी मनपा के साफ सफाई विभाग की है. लेकिन मानसून सिर पर आ गया है और अभी तक इस नाले की पूरी तरह से सफाई नहीं हुई है. इसके चलते इस परिसर में पानी जमा होने का खतरा बढ गया है. मानसून के पहले की बारिश में ही यह नाला भरने से यह खतरा बढ गया है. मनपा के साफ सफाई विभाग की लापरवाही को देखते हुुए झेनिथ हास्पिटल ने निजी साफ सफाई एजेंसियों पर भरोसा जताते हुए उनसे संपर्क कर इस नाले को साफ करने की ठानी है.
मनपा की जिम्मेदारी है नालों को साफ करना. शहर के तमाम नालों के जमा कचरे को मानसून से पूर्व साफ करने की जिम्मेदारी मनपा के साफ सफाई विभाग की है. लेकिन मनपा के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए है. ऐसे में नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं ही पहल करनी पड रही है.
उल्लेखनीय है कि विगत मानसून के मौसम में आई भारी बारिश के कारण इस नाले में जमा कचरे की वजह से जेनिथ हॉस्पिटल के बेसमेंट में पानी भर गया था. इस वर्ष झेनिथ हॉस्पिटल में पहले जैसा हाल न हो. इसलिए झेनिथ हॉस्पिटल के प्रशासन ने निजी एजेंसियों से संपर्क कर इस नाले को साफ करवाने की ठानी है.