अन्य शहरअमरावती

राष्ट्रीय महामार्ग पर डिवाइडर के लिए खोदी गई नाली बनी जानलेवा

दुर्घटनाओं का प्रमाण बढा

* एचजी इंफ्रा कंपनी की अनदेखी
चांदूर बाजार/दि.29-चांदूरबाजार शहर से राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 353-जे गुजरता है. पिछले कई वर्षों से शहर मे कछुआ गति से इस महामार्ग का निर्माण कार्य शुरू है. इस महामार्ग पर डिवायडर के लिए खोदी गई नाली वाहनचालकों के लिए जानलेवा बन गई है. यहां पर अब तक कई हादसे हो चुके है, बावजूद इसके एचजी इन्फ्रा कंपनी की इस ओर अनदेखी हो रही है.
बतादें कि, शहर में चली राजनीति के चलते चांदूर बाजार शहर में महामार्ग की चौड़ाई कम करने के लिए संबंधित निर्माण कार्य कंपनी को समझौता करना पडा. लेकिन बता दे की स्थानीय नेताजी चौक से लेकर जयस्तंभ चौक तक रास्ते का निर्माण कार्य कई महीने पहले पूरा हो चुका है. रास्ते के बीच डिवाइडर हेतु एक नाली छोडी गई थी जिसे मिट्टी और कच्चे कॉन्क्रेट से भरा गया था लेकिन पिछले काफी लंबे समय से उस नाली में की मिट्टी पूरी तरह निकल चुकी है और पूरी तरह गड्ढा बन चुका है जिसके कारण रास्ते के किनार दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे है. इस मार्ग पर अब तक कई दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके है, तो कईयों को काफी गंभीर चोटे भी आई है. लेकिन इस मामले में निर्माण कार्य को अंजाम देने वाली एचजी इंफ्रा कंपनी का कोई ध्यान नहीं. हालांकि कंपनी के कई इंजीनियर और कामगार आए दिन यहां से आवागमन करते है बावजूद इसके किसी ने अब तक इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इसी के साथ साथ नगर पालिका प्रशासन और पुलिस यातायात विभाग भी अनदेखी बरते हुए है. पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन को चाहिए की वह तुरंत संबंधितो को इस समय से अवगत कराए और नाली पूरी तरह बंद की जाए या शोपीस बनी नाली पर डिवाइडर बनाने का कार्य शुरू किया जाए.

Related Articles

Back to top button