अमरावती/ दि. २४- बारिश से पूर्व छायानगर, मेंहदिया कॉलोनी, जमील कालोनी के बडे नाले की पूरी साफ सफाई की गई है. जेसीबी के माध्यम से अस्मा कॉलोनी तक नाले का गहराईकरण किया गया. गाल व कीचड को निकालकर पूरी तरह से साफ सफाई की गई. जिससे बारिश के दिनों मेें क्षेत्रवासियों को बाढ का सामना न करना पडे. इससे पहले मुस्लिम बहुल क्षेत्र के इस नाले की साफ सफाई न होने से बारिश का गंदा पानी पुलिया के ऊपर से बहकर कई घरों में घुस गया था. जिससे लोगों को बाढ का भी खतरा बना हुआ था. जिससे लोगों को गंदगी और बाढ से राहत मिलेगी. इस संबंध में पूर्व उप महापौर शेख जफर शेख जब्बार ने मनपा आयुक्त से मांग की थी . इसके बाद छाया नगर निवासी आसिफभाई फिंगर से वजीर खान कडप्पेवाले के मकान तक नाली कांक्रीटीकरण का काम किया गया. उक्त कार्यो पर ४ लाख की निधि खर्च की गई. इस समय रज्जु चाचा मजहर खान, साबीर कां, अ. बशीर, शे. तालीब, आसिफ अली, शे अमीन, आरिफ खां, मो. सलमान,देवा राठौड, अमित शर्मा, अफरोज खान, इरफान अहमद, शे. अतीक, निसारोद्दीन गोलानी मामा, अजहर शेख, अ. नैय्यर, शेख गोलु, वसीम खान, शहजाद खान, राजेन्द्र गोटावाले, शेख जुबेर, शेख फहीम, अय्युब खान , अकील पहलवान, नईम खान, हाजी नजीर, डॉ. इब्राहिम आरिफ खान, तौसिफ खान,आसिफ खान, राजेश सूर्योवंश दयाराम विश्वकर्मा, सलीम खान उपस्थित थे.