अमरावती/दि.18– इस वर्ष भी नाला सफाई को लेकर मनपा प्रशासन नाकाम नजर आया है. शहर के कई इलाकों से गुजरने वाले नाले की सफाई बरसात से पहले करनी जरुरी थी. लेकिन बरसात शुरु होने के बाद भी शहर के नालों की सफाई अधूरी पडी है. इन नालों की खराब स्थिति के चलते मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ रहा है. ऐसे में शहर के वडरपुरा, लुंबिनी नगर, कुंभारवाडा जैसी बस्तियों में बारिश में नाले का पानी घुसने का डर है. इसलिए बारिश से पहले सभी नाले साफ होने की अपेक्षा लोगों को थी. लेकिन बरसात शुरु होने में चंद घंटे ही बाकी रहने के बावजूद भी नाला सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया. जिस पर प्रदीप दांडेकर ने मनपा प्रशासन से तुरंत नाला सफाई पूर्ण करने की मांग की है.