अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती से उडकर मुंबई जाने का ख्वाब पूर्ण

पीएम मोदी जी और सीएम देवेन्द्र जी को धन्यवाद

* बीजेपी ट्रांसपोर्ट ेसेल की दर्शना जैन का कहना
* पहली फ्लाइट की पहली महिला यात्री
अमरावती/ दि. 17 – अमरावती के लोगों का मुंबई की पहली उडान का रोमांच जोरदार रहा. सोशल मीडिया पर खूब वीडियो और फोटो शेयर किए गये. अमरावती मंडल से भी अनेक पाठकों, गणमान्य ने अपने फोटो और अनुभव शेयर किए हैं. बीजेपी ट्रांसपोर्ट सेल की राज्य उपाध्यक्ष दर्शना प्रमोद बंब ( जैन ) ने पहली फ्लाइट से उडने को महत्वपूर्ण बताया औार कहा कि यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री देवेन्द्र र्फडणवीस के कारण साकार हुआ है. उन्होंने दोनों ही कर्णधारों को धन्यवाद देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अमरावती की प्रगति को अब पंख लग जायेंगे. विमानतल ऑपरेटिव होने से बडे उद्योग आयेंगे. अमरावती की अर्थ व्यवस्था में बडा सुधार होगा.
दर्शना बंब जैन ने बताया कि पहली उडान में उनके साथ पवन केसरवानी, कपिल नागरिया, ऋषि शर्मा, कुणाल ठाकुर, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, बीजेपी नेता सूर्यवंशी, संदीप सशे और अन्य अनेक मौजूद थे. अमरावती विमानतल से सीधे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हेतु उडना रोमांचक रहा. उडान दौरान एयरलाइन कर्मचारियों का विनम्र व्यवहार रहा. व्यवस्था भी अच्छी रही.
दर्शना जैन ने कहा कि अमरावती के लिए यह खुशी और गौरव का दिन है. इसे संस्मरणीय बनाने के लिए बुधवार की फ्लाइट का उन्होंने नियोजन किया था. प्रत्यक्ष दो बजे उडा विमान सवा तीन बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गया था. जिससे आनेवाले दिनों में निश्चित ही अमरावती की तरक्की की राह उडान भरेगी. विद्यार्थियों, व्यापारियों, उद्यमियों और अमरावती के पर्यटन स्थलों की सैर करानेवाले पर्यटकों हेतु बडी सुविधा हो गई है.

* रखा पहला कदम
दर्शना ने रोमांचित होते हुए कहा कि पहली यात्री उडान में एआर 72 विमान में कदम रखने का पहला चांस भी उन्हें मिला. जिससे उनकी प्रसन्नता बढ गई थी. अनेक गुना हो गई थी. उन्होंने कहा कि वे पहली महिला बनी है. जो अमरावती से मुंबई के लिए उडान भरी है.

Back to top button