अमरावती

मुस्लिम बहुल इलाकों के नागरिकों के घर का सपना होगा साकार

शहर का पहला आवासीय प्रकल्प

* 30 सितंबर को पूर्व करना पडेगा आवेदन
अमरावती/दि.21– शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों के नागरिकों का घर का सपना साकार होनेवाला हैं. अमरावती मनपा प्रशासन द्बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैराडाइज कॉलोनी के 60 फ्लैट और लालखडी के 48 ऐसे कुल 108 फ्लैट वाले दोनों घरकुल प्रकल्प आगामी 31 मार्च 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए गए हैं.
अमरावती शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण हो रहा यह पहला घरकुल प्रकल्प हैं. इस प्रकल्प में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भटक्या जनजाति जैसे आरक्षित संवर्ग के लिए 31 फ्लैट आरक्षित रखे गए हैं. इसके लिए संबंधितों को 30 सितंबर के पूर्व आवेदन करने का आवाहन अमरावती मनपा की तरफ से किया गया हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अमरावती मनपा की तरफ से शहर के विविध 9 स्थानों पर कुल 860 घरकुल का निर्माण किया जा रहा है. इसमें से 250 का निर्माण पूर्ण होकर उन मकानों का वितरण लाभार्थियों को कर दिया गया हैं. शेष घरकुल का निर्माण प्रगतिपथ पर हैं. इस वित्तीय वर्ष ेमें यह सभी घरकुल तैयार करने का लक्ष्य मनपा प्रशासन का रहने की जानकारी मनपा के प्रधानमंत्री आवास योजना के अभियंता सुनील चौधरी ने दी. इसी श्रृंखला में अब लालखडी और पैराडाइज कॉलोनी के घरकुल तैयार किए जा रहे हैं. इस प्रकल्प के लिए लाभार्थी निश्चित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. केवल आरक्षित रखे गये 31 लाभार्थियों का चयन होना शेष रहने से इस प्रवर्ग में आनेवाले लाभार्थियों को तत्काल आवेदन करने का आवाहन मनपा प्रशासन की तरफ से किया गया हैं. मनपा की तरफ से नेहरू मैदान के टाउन हॉल में शुरू किए गये कार्यालय में इस बाबत विस्तृत जानकारी उपलब्ध हैं.

Related Articles

Back to top button