अमरावतीमहाराष्ट्र

अपर्याप्त सब्सिडी के कारण घरकुल का सपना अधूरा

निर्माणकार्य सामग्री की कीमतें बढीं

* जनप्रतिनिधियों को निधि बढोतरी के प्रयास की जरूरत
* लाभार्थियों द्वारा की जा रही मांग
परतवाडा/दि.23-लाभार्थियों के लिए घरकुलों के निर्माण के लिए सरकार से मिलने वाला फंड बहुत सीमित है और कई लाभार्थियों की शिकायत है कि, अपर्याप्त निधि के कारण घरकुलों का काम पूरा नहीं होने के कारण घरकुल का सपना अधूरा रह गया है. इसके लिए जन प्रतिनिधियों को चालू सत्र में लाभार्थियों के घरकुलों के लिए की निधि बढाने का प्रयास करना चाहिए, यह मांग लाभार्थी कर रहे है.
गरीबों और जरूरतमंदों, लाभार्थियों को उनके अधिकार का घरकुल उपलब्ध हो, इसके लिए
घर के लिए पैसे कैसे मिलेंगे?
घर की नींव शुरू होने से पहले 15 हजार रुपये, नींव के बाद 45 हजार रुपये, स्लैब पडने से पहले 40 हजार रुपये और घर की दीवारें बनने के बाद 20 हजार रुपये. अंतिम चरण में 20,000, निर्माण-खुदाई के लिए 24 हजार, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले चरण में 15 हजार, दूसरे में 70 हजार, तीसरे में 30 हजार और अंतिम फंड 5 हजार रुपए वितरित किए जाते है.
इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न (आवास) घरकुल योजनाएं चलाई जाती है. राज्य सरकार अनुसूचित जाति के लिए रमाई आवास योजना और अनुसूचित जनजाति के लिए शबरी आवास योजना लागू कर रही है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की ओर से मात्र 1 लाख 44 हजार रुपए अलग-अलग चरण में लाभार्थियों को वितरित किए जाते है. हालांकि, दिन ब दिन महंगाई बढ रही है. एक ओर जहां निर्माण कार्य सामग्रियों की कीमत में भारी वृद्धि हुई है, वहीं घरकुलों के निर्माण के लिए सरकार से लाभार्थियों को मिलने वाली निधि बहुत सीमित है. सरकार इतनी कम निधि से घरकुल का निर्माण करके दिखाएं? यह सवाल लाभार्थी कर रहे है. सरकार की ओर से मिलने वाली निधि से घरकुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से कुछ लाभार्थी उधार लेकर तो कुछ लाभार्थी कर्ज लेकर, कुछ लाभार्थी गहने गिरवी रखकर घरकुल का निर्माण कार्य कर रहे है. अनेकों के घरकुल का निर्माणकार्य निधि के अभाव में बंद पडा है. इसलिए जनप्रतिनिधियों ने घरकुल निर्माण हेतु निधि में बढोतरी के लिए प्रयास करने की मांग लाभार्थी कर रहे है.

प्रयास जारी है
महंगाई दिन ब दिन बढ रही है. लेकिन निधि में बढोतरी नहीं होने से घरकुल निर्माण करते समय लाभार्थियों को दिक्कतें आती है. इस संबंध में मैं और कई जनप्रतिनिधि फंड बढाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक फंड नहीं बढाया है. हमारा प्रयास जारी है.
– बलवंत वानखडे, सांसद

जल्द ही निर्णय
घरकुल की निधि बढाने को लेकर सरकार विचाराधीन है और इस संबंध में गतिविधियां शुरु है. जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
-प्रवीण तायडे, विधायक,
अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र

फॉलोअप शुरु रखेंगे
ग्रामीण क्षेत्र में आवास योजना की राशि बढाना जरूरी है. इस संबंध में प्रयास किया गया जाएगा और फॉलोअप शुरु रखेंगे.
– केवलराम काले, विधायक,
मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र

 

Back to top button