अमरावतीमुख्य समाचार

ड्राईवर को आया चक्कर, नाले में बस पल्टी

अमरावती से होशंगाबाद जा रही थी फौजदार बस

* बस चालक समेत चार मामूली घायल
* 17 यात्री कर रहे थे यात्रा
* रहाटगांव रोड, होटल गौरी इन के पास की घटना
अमरावती/ दि.25– अमरावती से मुलताई होते हुए मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जा रही फौजदार बस के चालक को बस चलाते समय अचानक चक्कर आ गया. जिसके चलते बस का संतुलन बिगडकर बस सडक किनारे नाले में पल्टी खा गई. इस बस में 17 यात्री सवार थे. बस काफी धिमी गति से चल रही थी, इस कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. बस में सवार बस चालक बैतुल निवासी मोहम्मद इकबाल, क्लिनर व मुलताई के दो यात्री मामुली रुप से घायल हुए. घायलों पर इलाज के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जबकि बस में सवार अन्य यात्रियों को भोपाल जाने वाली निजी हिना बस में शिफ्ट कर आगे रवाना किया गया.
बस चालक मो.इकबाल (बैतुल), क्लिनर अजिज खान (अमरावती), रमेश लोखंडे (28, मुलताई), संजू टेकाम (33, खोमलापुर, मुलताई, मध्यप्रदेश) यह चारों सडक दुर्घटना में मामूली रुप से घायल होने वाले व्यक्तियों के नाम है. बता दे कि, गांधी चोैक स्थित पुराने बस स्टैंड से आर.जे.फोैजदार कंपनी की निजी बस क्रमांक एमपी 05/पी-0351 आज सुबह 11.30 बजे 17 यात्रियों को लेकर अमरावती से वरुड, जरुड, मध्यप्रदेश के मुलताई, पंखा, बैतुल, इटारसी होते हुए होशंगाबाद के लिए रवाना हुई. बस में रास्ते में सवारी भरते हुए जा रहे थे. इस दौरान वेलकम पाँईंट से आगे रहाटगांव रोड होटल गौरी इन से पहले बस चालक मोहम्मद इकबाल को अचानक चक्कर आया. आँखों के सामने अंधेरा छाने के कारण बस चालक का बस से संतुलन हट गया. इसके कारण बस सडक के किनारे बने नाले में जाकर आधी पलटी खा गई. इस हादसे में उपरोक्त चारों मामूली रुप से घायल हो गए. बस में बैठी एक महिला नाले के पानी में जा गिरी. परंतु उसे किसी तरह की चोट नहीं आयी. सौभाग्य के बस में बैठे सभी यात्रियों को आसपडोस के लोगों ने दौडकर तत्काल बस से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही गाडगे नगर पुलिस व यातायात पुलिस मौके पर पहूंची. चारों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद चारों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस दौरान बस से सुरक्षित निकाले गए सभी यात्रियों को अमरावती से मुलताई होते हुए भोपाल की ओर जाने वाली बस क्रमांक एमपी 48/पी-2911 में शिफ्ट कर आगे रवाना किया. दो के्रन की सहायता से नाले में गिरी बस को बाहर निकाला. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button