
* चालक नहीं लगाते बैज-बिल्ला
अमरावती /दि.26– राज्य परिवहन निगम द्वारा अपने चालकों-वाहकों व यांत्रिक कर्मचारियों को प्रति वर्ष 5 मीटर कपडा दिया जाता है और इस कपडे के दर्जे का प्रमाणिकरण भी किया जाता है. साथ ही नियमानुसार इस कपडे से गणवेश सिलवाने हेतु पैसे भी दिए जाते है. परंतु इसके बावजूद कई चालक व वाहक कर्मचारी गणवेश धारण कर अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचते. साथ ही कई वाहकों द्वारा अपने शर्ट की जेब पर बैज-बिल्ला व नेमप्लेट भी नहीं लगाया जाता, यह सीधे-सीधे नियमों की अनदेखी है.
* बिल्ला, गणवेश व नेमप्लेट जरुरी
बता दें कि, राज्य परिवहन निगम की सेवा में रहनेवाले सभी चालक-वाहक कर्मचारियों एवं यांत्रिक कर्मचारियों के लिए गणवेश सहित बिल्ला व निमप्लेट लगाना आवश्यक है और इसे लेकर आगारों द्वारा समय-समय पर आवश्यक निर्देश भी जारी किए जाते है तथा निर्देश का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी जाती है.
* अप्रैल 2025 से फरवरी 2025 की कालावधि के दौरान उडनदस्तों द्वारा की गई पडताल में गणवेश धारण नहीं करनेवाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
– नीलेश बेलसरे
विभाग नियंत्रक
* आगारनिहाय चालक-वाहक संख्या
आगार चालक वाहक
अमरावती 120 120
बडनेरा 100 83
परतवाडा 146 114
वरुड 94 96
चांदुर रेलवे 90 60
दर्यापुर 123 114
मोर्शी 89 72
चांदुर बाजार 85 73