ऑटो चलाते समय आयी मिर्गी, चालक की मौत

भानखेडा खुर्द ग्राम के पास की घटना

अमरावती/दि.13- पार्वती नगर में रहने वाली चंदू मते का परिवार रविवार को मंगलधाम कॉलोनी में रहने वाले सागर नांदूरकर नामक युवक के ऑटो में सत्संग कार्यक्रम के लिए जा रहा था. ऑटो चालक को भानखेड़ा खुर्द के नाले के सामने ही ऑटो चलाते समय अचामैक मिर्गी का दौरा पड़ा. इस कारण उसे बडनेरा रोड पर स्थित रिम्स हॉस्पिटल में लाकर भर्ती कराया. वहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. यह घटना रविवार को घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक सागर नांदुरकर को हमेशा मिर्गी का दौरा पड़ता था. और वह अचानक गिर पड़ता था. रविवार को पार्वती नगर में महात्मा ज्योतिबा फुले कॉलेज के पास रहनेवाले चंदू भीमराव मते (48) सत्संग के लिए सागर के ऑट्टले से जा रहे थे. ऑटो चलाते समय ही सागर को अचानक दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. चंदू मते ने ऑटो पर नियंत्रण कर लिया और चालक सागर नांदुरकर को रिम्स हॉस्पिटल में ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल में ले जाने की सलाह दी. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया.

 

Back to top button