अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डेढ करोड रुपए लेकर भागा ड्राइवर 24 घंटे के भीतर धरा गया

आरोपी के दो अन्य साथी भी गिरफ्तार

* क्राईम ब्रांच यूनिट-1 की सफलता
* आरोपियों से 1.45 करोड रुपए बरामद
* सभी आरोपी बुलढाणा जिले के अंडेरा थाना क्षेत्र से दबोचे
* ग्रैंड महफिल से मालिक को छोडकर पैसे लेकर भाग गया था चालक
अमरावती /दि. 13– कोतवाली थाना क्षेत्र के कैम्प रोड स्थित होटल ग्रैंड महफिल से मालिक के नाश्ता करते समय डेढ करोड रुपए लेकर भागे चालक को उसके दो अन्य साथियों के साथ क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के दल ने बुलढाणा जिले के अंडेरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने नकद 1 करोड 45 लाख रुपए बरामद किए हैं. यह जानकारी सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में दी और बताया कि, रकम संपूर्ण औपचारिकता पूर्ण कर फिर्यादी को सौंपी जा रही है. उन्होंने बताया कि, डीबी पथक के वरिष्ठ निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, मनोहर कोटनाके, आसाराम चोरमले और उनकी टीम ने 24 घंटे के अंदर तत्परता से कार्रवाई करते हुए न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि लूट की अधिकांश रकम भी बरामद कर ली. आरोपियों को बुलढाणा जिले से दबोचकर अमरावती लाया गया है. पत्रकार परिषद में तीनों डीसीपी और एसीपी भी मौजूद थे.
सनसनीखेज घटना रविवार 12 जनवरी को सुबह 9.30 से 10.30 बजे के दौरान घटित हुई थी. इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने छत्रपति संभाजी नगर निवासी राजेंद्र दामोदर शहा (53) की शिकायत पर संदिग्ध कार चालक प्रवीण शेषराव केदार (26, अंढेरातांडा, तह. देउलगांव, जि. बुलढाणा) के खिलाफ रविवार को दोपहर में 2.30 बजे चोरी का मामला दर्ज किया गया था. पकडे गए आरोपियों के नाम चालक प्रवीण केदार, नितिन सजन इंगोले (27, भानखेड, चिखली) और विकास बारकू वाघ (32, दिग्रस चौक, देउलगांव मही) है.
कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से शुरु की. जानकारी के मुताबिक राजेंद्र शहा यह छत्रपति संभाजी नगर के अजयदीप इन्फ्राकॉन प्रा. लि. नामक कंपनी में अकाऊंट ऑफीसर के रुप में काम करते है तथा दिनेश प्रतापराव पाटिल (55) यह उनके बिझनेस पार्टनर है. शहा यह पाटिल के साथ प्लॉट खरीदी-बिक्री का व्यवसाय करते है. वे दोनों चालक प्रवीण उर्फ पंडित शेषराव केदार को लेकर कंपनी की कार से 11 जनवरी को अमरावती पहुंचे. कैम्प रोड स्थित एक आलीशान होटल में ठहरे थे. दोनों ने अपने मालकी के कुछ प्लॉट अलग-अलग पार्टी को बेचे. प्लॉट बेचने के कारण उनके पास 1 करोड 20 लाख रुपए आ गए थे. शहा ने अपने बेटे के विवाह के लिए 30 लाख रुपए अपने किसी दोस्त से उधार लिए थे. वे डेढ करोड रुपए लेकर संभाजी नगर जानेवाले थे. लेकिन रात होने के कारण उन्होंने शनिवार को उसी होटल में मुक्काम किया.

* ऐसे घटित हुई घटना
12 जनवरी को सुबह 9.30 बजे के दौरान राजेंद्र शहा और दिनेश पाटिल दोनों ने संभाजी नगर जाने की तैयारी की. उस समय शहा ने कार चालक प्रवीण केदार को बुलाया. उसने गाडी में पैसों से भरी तीन बैग भी रखी. केदार को ध्यान रखने कहा और शहा व पाटिल उसी होटल में नाश्ता करने गए. वापस लौटे तब चालक प्रवीण केदार दिखाई नहीं दिया. लेकिन गाडी लॉक थी. इस कारण शहा ने प्रवीण को फोन किया, लेकिन उसका फोन स्वीच ऑफ था. उतने में वॉचमेन ने शहा के पास पहुंचकर बताया कि, उनके चालक ने चाबी दी है और वह चला गया है. चाबी से गाडी का दरवाजा खोला तब उसमें रखे डेढ करोड रुपए गायब थे. इस कारण शहा और पाटिल ने तत्काल कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज की.

* आरोपी की खोज में गठित किए थे दल
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए विभिन्न दल गठित कर उन्हें अन्य जिलो में रविवार को ही रवाना कर दिया था. घटना प्रकाश में आते ही कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके अपने दल के साथ होटल ग्रैंड महफिल पहुंच गए थे. साथ ही क्राईम ब्रांच का दल भी वहां था. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज खंगालने के बाद आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी. घटना के 24 घंटे के भीतर चालक प्रवीण केदार सहित उसके दो अन्य साथियों को बुलढाणा जिले के अंडेरा से पकड लिया गया.

* चालक है अंढेरातांडा का रहनेवाला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी चालक प्रवीण केदार यह बुलढाणा जिले के अंडेरा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. पैसे चुराने के बाद वह अपने दो साथियों के साथ अंढेरातांडा भाग गया था. उसके वहां पहुंचते ही क्राइम के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व वाले दल ने इन आरोपियों को दबोच लिया. उनके पास से नकद 1 करोड 45 लाख रुपए जब्त किए गए है. इन आरोपियों को साथ लेकर क्राईम ब्रांच युनिट-1 का दल अंढेरातांडा से दोपहर के बाद अमरावती पहुंचा. तीनों आरोपियों को मंगलवार 14 जनवरी को अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपियों को दबोचने वाले दल में अपराध शाखा युनिट-2 के निरीक्षक बाबाराव अवचार, सपोनि मनीष वाकोडे, उपनि प्रकाश झोपाटे, उपनि विजय गीते, सतीश देशमुख, फिरोज खान, मलिक अहमद, दीपक श्रीवास, सचिन बहाले, हेकां घनश्याम, अलीमोद्दीन खतीब, नाजीमोद्दीन सैयद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, महिला पुलिस कर्मी सुकेशनी, चालक रोशन माहुरे, शंतनु, किशोर खेंगर, सहायक निरीक्षक सिटी कोतवाली अनिकेत कासार, हवालदार निखिल माहुरे, क्वॉस्टेबल अनिकेत वानखडे का समावेश है.

* दोनों साथी आए थे स्वीफ्ट कार से
सूत्रों के मुताबिक चालक प्रवीण केदार के अन्य दो साथी चिखली तहसील के भानखेडा निवासी नितिन सजन इंगले और दिग्रस निवासी विकास बारकू वाघ यह स्वीफ्ट कार से प्रवीण के कहने पर अमरावती आ गए थे. इन आरोपियों की शनिवार की रात ही पैसे चोरी करने की साजिश थी. लेकिन रात हो जाने से राजेंद्र शहा ने मुक्काम कर लिया था. इस कारण शनिवार की रात वे घटना को अंजाम नहीं दे पाए. पुलिस ने कार सहित इन आरोपियों को पकडकर नकद 1 करोड 45 लाख रुपए जब्त किए है.

Back to top button