खदान से उड़ रही धूल से खेत की फसलों का हो रहा नुकसान
शिरलस,कमलापुर गांव के नागरिकों ने जिलाधीश को दिया निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि दि ५ – जिले के शिरलस गांव में खदान को मंजूरी दी गई है. यहां पर ब्लास्टिंग करने के बाद उड़ने वाली धूल से आसपास के खेतों की फसलें खराब हो रही है. जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. वहीं लोगों के सेहद पर भी विपरीत परिणाम हो रहा है. इस ओर ध्यान नहीं देने पर शिरलस व कमलापुर में रहने वाले नागरिकों ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया कि शिरलस गांव में खदान को मंजूरी मिलने के बाद यहां पर ब्लास्टिंग की जा रही है. इस ब्लास्टिंग से किसानों के खेतों का नुकसान हो रहा है. वहीं गांव में भी प्रदूषण बढ़ रहा है. यहीं नहीं तो ब्लास्टिंग कराने वाली कंपनी व्दारा स्थानीय युवकों को रोजगार में पात्रता न देते हुए बाहरी/अन्य राज्य के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके चलते स्थानीय युवा बेरोजगार, ग्रामवासियों में रोष उमड़ रहा है. हाल की स्थिति में पत्थरों की ब्लास्टिंग का काम अभी भी किया जा रहा है. जिसे तत्काल बंद किया जाये, यह मांग भी की गई है. निवेदन सौंपते समय शीतल सोमवंशी, देवेन्द्र चौधरी, रमेश भलावी, गणेश तायडे, संजय सोमवंशी सहित शिरलस व कमलापुर गांव के किसान मौजूद थे.