अमरावतीमुख्य समाचार

दीक्षार्थी अमर रहे की गूंज

देव निवास पर हितेश कांकरिया का भावभीना स्वागत

* पद प्रक्षालन, मालाएं पहनाई
* बोथरा परिवार के संग उपस्थित थे अनेक जैन श्रावक, श्राविकाएं
अमरावती/दि. 26- युवा दीक्षार्थी हितेश कांकरिया का आज पूर्वान्ह श्रीकृष्णपेठ में बोथरा परिवार के निवास ‘देव निवास’ पर भावभीना, स्नेहिल स्वागत किया गया. महिलाओं ने मंगल गीत गाए. युवकों ने पाद प्रक्षालन किया. कोमल बोथरा, एड. विजय बोथरा, सीए श्रेणिक बोथरा और सभी ने मोतियों की माला पहनाकर हितेश कांकरिया की अगवानी की. उनके माता-पिता हेमकरण जी और उषारानी कांकरिया, ताउजी अशोक कांकरिया, चाचा मनोहर कांकरिया, प्रदीप कुचेरिया भी संग थे. दीक्षार्थी हितेश कांकारिया के जयकारें लगाए गए. मुमुक्षु के आगमन होते ही देव निवास पर सिद्धार्थ बोथरा, अक्षद बोथरा, गरिमा बोथरा, रुचि बोथरा, लता बोथरा, उज्वला बोथरा, मंजू बोथरा, कोमल बोथरा, प्रमोद बोथरा, एड. विजय बोथरा ने चंदन का तिलक कर, साफा पहनाकर उनकी अगवानी की.
जैन श्वेतांबर बडा मंदिर अध्यक्ष नगीन बाबू बुच्चा, मांगीलाल गोलछा, जैन श्वेतांबर दादावाडी के भरत खजानची, राजकुमार कोचर, सुशील गोलछा, स्थानकवासी श्रावक संघ अशोक बंबोरिया, शुभकरण खिवसरा, सचिव धर्मेंद्र मुणोत, संजय मुणोत, सुरेश मुणोत, अमृत मुथा, बडनेरा श्रावक संघ के कंवरीलाल ओस्तवाल, जवाहर गांग, जैन शिक्षण समिति अनिल कोठारी, विनोद सामरा, प्रफुल्ल सावला, कोठारी परिवार आदित्य कोठारी, अक्षय कोठारी धनज मंदिर से अशोक बोथरा, विनय बोथरा, जैन मित्र मंडल की ओर से लालचंद भंसाली, हरीश खिवसरा, मालाएं पहनाकर दीक्षार्थी हितेश का अभिनंदन किया. धामोरीवाला परिवार की ओर से धीरेंद्र अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल, ने खोल भरकर स्वागत किया. स्नेहा सामरा, नेहा जैन, सतीश श्रीवास ने संयम पर गीत प्रस्तुत कर उपस्थितों को भावविभोर कर दिया था. शुभकरण पगारिया, नवल बोरुंदिया का भी सम्मान बोथरा परिवार ने किया.
देवराज बोथरा परिवार की ओर से सुगनचंद बोथरा ने दीक्षार्थी का सम्मान किया. कार्यक्रम में डॉ. रवींद्र चोरडिया, विनोद सामरा, भरत खजानची, विजय खजानची, कीर्ति बाफना, मनीष सकलेचा, अनिल बोथरा, राजेश चोरडिया, अनिल मुणोत, राजेंद्र बुच्चा, अनिल कोठारी, सोहन कलंत्री, रमेश चांडक, यश चोरडिया, एड. गौरव लुनावत, एड. रोहित जैन, अंकित लुनिया, राजू जैन, प्रफुल्ल सावला, संजय चिमोटे, किरण सामरा, आदि अनेक सहित जैन धर्मावलंबी बंधु-भगिनी की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन सीए श्रेणिक बोथरा और करुणा जी तातेड यवतमाल निवासी ने किया.

Related Articles

Back to top button