अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षा विभाग ने किया सफल होने वाले विद्यार्थियों का सम्मान

शिष्यवृत्ती परीक्षा नवोदय परीक्षा, एनएमएसएस परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त

पूर्णानगर/दि.1- 30 जुलाई को पंचायत समिती भातकुली (शिक्षा विभाग) की ओर से शिष्यवृत्ती परीक्षा नवोदय परीक्षा एनएमएसएस परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार किया गया.
इसी तरह जिला परिषद उर्दु पूर्व माध्यमिक शाला पूर्णा नगर के कक्षा पांवी के कुल 12 विद्यार्थियों में से 6 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. जिसमें से 6 में से पूरे 6 विद्यार्थियों ने शिष्यवृत्ती परीक्षा में पात्र ठहरे.
मंगलवार को भातकुली के आर्शीवाद मंगल कार्यालय में जिला परिषद उर्दू पूर्व माध्यमिक शाला के सभी विद्यार्थियों का शिक्षणाधिकारी बुध्दभूषण सोनवणे व भातकुली पंचायत समिती गटशिक्षणाधिकारी दीपक कोकतरे के हाथों विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सत्कार किया जाएगा. इस समय शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष अब्दुल अलीम, सदस्य अब्दुल अनिस, शाला मुख्याध्यापिका नगमा सुलताना, कक्षा शिक्षक नूरजहाँ मैडम, नवेद इकबाल सर आदि उपस्थित थे.

Back to top button