जिप उच्च माध्यमिक शाला उपातखेडा की शैक्षणिक सहल उत्साह के साथ हुई
हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के सभी विभागों को विद्यार्थियों ने दी भेंट
अमरावती /दि. 9– घूमने जाना यह बच्चों से लेकर बडो तक सभी का पसंदीदा विषय रहता है. विद्यार्थियों का ज्ञान बढने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्था यह ऐतिहासिक धरोहर व अन्य क्षेत्रों में विद्यार्थियों की सहल करती है. क्षेत्र की भेंट शासन द्वारा अभ्यासक्रम में अनिवार्य की गई है. अचलपुर पंचायत समिति की सीमा पर स्थित उपातखेडा जिप उच्च माध्यमिक शाला के मुख्याध्यापक नितिन रसे व उनके सहयोगी शिक्षकों ने मिलकर जिम्मेदारी के तौर पर शाला के विद्यार्थियों की सहल अमरावती दर्शन के लिए की थी. इस सहल के दौरान विद्यार्थियों ने हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के सभी विभागों को भेंट दी.
इस सहल में कुल 54 विद्यार्थी व शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी शामिल हुए थे. ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थिंयों को जिले की संपूर्ण जानकारी मिलने तथा ऐतिहासिक स्थलों की पहचान होने की दृष्टि से शाला के मुख्याध्यापक, शिक्षक, अन्य कर्मचारी व पालकों के सहयोग से सहल का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम कर्मयोगी गाडगे महाराज की समाधि वलगांव भेंट देकर वहां के वृद्धाश्रम की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई. पश्चात अमरावती के शिव टेकडी, बांबू गार्डन, रेलवे स्टेशन, अंबादेवी और एकवीरा देवी दर्शन के लिए भी विद्यार्थियों को ले जाया गया. अंबादेवी संस्थान दिखाते समय वहां के सुरक्षा रक्षक श्रीकांत शेगोकार का विशेष सहयोग मिला. दोपहर के समय विख्यात हव्याप्रमं को भेंट दी गई. उपातखेडा शाला के मुख्याध्यापक नितिन रसे व वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला के मुख्याध्यापक दिलीप सदार यह 1992 में हव्याप्रमं के अध्यापक विद्यालय से बीएड हुए है. बहुल आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थियों को खेल का महत्व समझे, वे मोबाइल और इंटरनेट से बाहर निकलकर खेलो में दिल से शामिल होने के लिए दोनों मुख्याध्यापक दोस्तों ने विख्यात संस्था के सभी विभागों को विद्यार्थियों के साथ भेंट देकर वहां की विस्तृत जानकारी सभी को दी. इस व अवसर पर संस्था सचिव डॉ. माधुरी चेंडके ने मुख्याध्यापक नितिन रसे व संपूर्ण सहल का स्वागत किया. इस अवसर पर संस्था की तरफ से विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण व स्पर्धाओं की जानकारी दी गई. सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों के मैदान को देखने के बाद संस्था की भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर स्व. अंबादासपंत वैद्य उर्फ दादाजी के समाधि के दर्शन भी सहल के लिए पहुंचे सभी विद्यार्थियों ने तथा शाला के रामेश्वर संभे, निर्मल नेवारे, सुनील गोटे, संदीप चव्हाण, अर्चना चचाने, पूजा बेलसरे, वंदना हेकडे, सोनीबाई कोयलारी ने किए. पश्चात क्रीडा विषयक ज्ञान लेकर सभी विद्यार्थियों ने संस्था के प्रवेशद्वार के निकट स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन कर मंडल से विदाई ली. इस सहल का विद्यार्थी और उनके पालकों ने समाधान व्यक्त किया.