अमरावतीमहाराष्ट्र

नगर परिषद प्राथमिक उर्दू शाला का शैक्षणिक कार्य सराहनीय

उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर ने कहा

अकोट/दि.13– स्थानीय नगर परिषद वरिष्ठ प्राथमिक उर्दू शाला क्रमांक 5 पीएम श्री पुरस्कार प्राप्त शाला है. इस शाला को उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर व तहसीलदार डॉ. सुनील चव्हाण ने औपचारिक भेंट देकर शालेय पोषक आहार व स्वच्छतागृह तथा इमारत, पेयजल की व्यवस्था आदि जानकारी लेकर छात्रों से बातचीत की और समाधान व्यक्त करते हुए एसडीओ मनोज लोणारकर ने कहा कि शाला के शैक्षणिक कार्य सराहनीय है.
इस अवसर पर मान्यवरों का शाल, श्रीफल देकर स्वागत किया गया. इस समय नगर प्रशासन अधिकारी अंबादास लांघे, पत्रकार सै. अहमद, शाला व्यवस्थापक समिति अध्यक्ष रियाजउल्ला खान, उपाध्यक्ष सीमा परवीन तौसीफ खां, मुख्याध्यापक असलम खान, शिक्षा तज्ञ गपूर शाह, फिरोज खान आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन फिरोज खान ने किया व आभार शिक्षक मो. शाकीर ने माना. कार्यक्रम में शाला व्यवस्थापन समिति के सदस्य पालक तथा शिक्षक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button