
* सर्दी-खांसी व वायरल के मरीज बढे
अमरावती/दि.5-तेज धूप और लगातार तीन-चार दिनों से अचानक बदरीले मौसम से स्वास्थ्य पर असर हो रहा है. मार्च महीने से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. वर्तमान में सभी सरकारी-निजी अस्पताल में डायरिया, खांसी-फीवर से पीडित मरीजों से पटे पडे हैं. अकेले जिला सरकारी अस्पताल (इर्विन) में शुक्रवार को एक दिन की ओपीडी में 1229 से अधिक मरीज थे. जिनमें से 949 रोगियों ने इर्विन की ओपीडी में इलाज कराया. वहीं 250 से अधिक रोगियों का अस्पताल के आकस्मिक कक्ष में उपचार किया गया. निवासी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र सोलंके ने बताया, वर्तमान में इलाज के लिए आ रहे रोगियों में सर्वाधिक डायरिया-खांसी-फीवर के है. विगत कुछ दिनों से मौसम बदरीला है. धूप तेज होने के बाद मरीजों की संख्या और बढेंगी. इर्विन अस्पताल में लू ग्रस्त मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था है. स्वतंत्र उष्माघात कक्ष के साथ ही वार्ड नंबर 5, 6, 4, 8 और वार्ड नंबर 10 में एसी लगाए हैं. प्रत्येक वार्ड में कूलर की व्यवस्था की जा रही है.
* लू के लक्षण
चिडचिडापन, लडखडाना, झटके आना, बेहोशी, त्वचा का लाल, शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस/104 डिग्री एफ या अधिक होना, सिरदर्द, एक्जाइटी, चक्कर, आंखों के आगे अंधेरा छाना, जी मिचलाना, उल्टी आना, धड़कन तेज होना, तेज सांस चलना यह लू के लक्षण हैं.
* सतर्कता के करें उपाय
ज्यादा से ज्यादा और शुद्ध पानी पिएं. दोपहर को 12 बजे से 3 बजे तक धूप में बाहर जाने से बचें. दोपहर को कठोर श्रम से बचें. बिना चप्पल-सैंडल के धूप में न जायें. अधिक गर्मी में खाना नहीं बनाएं. रसोई घर की खिडकियां खुली रखें. शराब, चाय, कॉपी, सॉफ्ट ड्रिंक या अधिक शक्कर वाले पेय न पिएं. इनमें शरीर से अधिक मात्रा में पानी का निकास होता है तथा पेट में क्रॅम्प आने की संभावना होती है. अधिक प्रोटीन युक्त पदार्थ न खाएं एवं बासी खाने का सेवन न करें.