अमरावती

ठंड का असर बढा, पारा गिरा

जगह-जगह जलने लगे अलाव, गर्म कपडों का भी प्रयोग बढा

अमरावती/दि.29- शहर में विगत तीन दिनों से ठंड की तीव्रता महसूस होने लगी है. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम में बदलाव के कारण जनजीवन प्रभावित होकर दिनचर्या पर भी असर पडा है. गांव के साथ ही शहर में भी अलाव जलने लगे हैं. स्वेटर भी लोगों ने निकाल लिया है. कुल मिलाकर अब ठंड की तीव्रता महसूस की जाने लगी है. उनी कपडे की दुकानों पर भी भीड दिखाई देने लगी है.
जिले का अधिकतम तापमान घट कर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जबकि रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है. तापमान के दिन और रात में अंतर के कारण शाम में ठंड की तीव्रता बढती है. इसके चलते लोग शाम में घर से बाहर निकलने में परहेज करते दिखाई दे रहे हैं. ठंड की तकलीफ कईयों को हो रही है. बदलते वातावरण के कारण मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल में भीड दिखाई दे रही है. धीरे-धीरे जिले में ठंड ने जोर पकडना शुरु किया गया है. बदलते वातावरण के कारण मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल में भीड दिखाई दे रही है. जगह-जगह ठंड से राहत के लिए लोगों द्बारा अलाव जलाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button