अमरावतीमुख्य समाचार
अगले 24 घंटे में बढ सकता है ठंड का असर
अमरावती/दि.14 – विगत 2-3 दिनों से मौसम बदरिला रहने और छिटपूट बारिश होने के चलते ठंड का असर काफी हद तक कम हो गया था. किंतु अब धीरे-धीरे मौसम साफ हो गया है और बादल भी छट गए है. जिसके चलते अगले 24 घंटे के दौरान तापमान मेें 2 से 5 डिग्री तक कमी आ सकती है. इस दौरान यद्यपि मौसम आंशिक रुप से बदरिला रह सकता है. लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इस आशय की जानकारी स्थानीय मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड द्बारा दी गई.
प्रा. अनिल बंड के मुताबिक इस समय कर्नाटक व केरल के तटीय क्षेत्र में हवा के कम दबाव वाला क्षेत्र और चक्रवाती हवाओं के साथ ही अंदमान के समुद्री क्षेत्र में चक्राकार हवाए बह रही है. जिसके चलते विदर्भ क्षेत्र में आगामी 24 घंटे के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सिअस की गिरावट आ सकती है.